search
 Forgot password?
 Register now
search

मेलोनी से एर्दोगन तक: ट्रंप के गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने के लिए किस-किसको मिला इनविटेशन ? लिस्ट जारी

deltin33 2 hour(s) ago views 535
  

ट्रंप के गाजा पीस बोर्ड में कौन-कौन होगा शामिल? (फाइल फोटो- रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने युद्धग्रस्त गाजा में स्थायी शांति और अस्थायी शासन की निगरानी के लिए एक उच्च स्तरीय \“पीस बोर्ड\“ के गठन की घोषणा की है। व्हाइट हाउस द्वारा घोषित इस पीस बोर्ड की अध्यक्षा खुद ट्रंप करेंगे। इसमें उनके दामाद जेरेड कुशनर, भारतीय मूल के अजय बंगा और ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर जैसी हस्तियां शामिल होंगी।

ट्रंप के गाजा पीस बोर्ड को तीन स्तरों में बांटा गया है। इसमें मुख्य बोर्ड, युद्धग्रस्त क्षेत्र का शासन करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की एक फिलिस्तीनी समिति और एक दूसरा \“कार्यकारी बोर्ड\“ होगा जिसे अधिक सलाहकारी भूमिका निभाने के लिए बनाया गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस उच्च स्तरीय \“पीस बोर्ड\“ में इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी सहित दुनिया के कई प्रभावशाली नेताओं को शामिल आमंत्रित किया है, ताकि गाजा में बुनियादी सेवाओं की बहाली और निवेश के जरिए स्थिरता लाई जा सके।


व्हाइट हाउस के अनुसार, गाजा पीस बोर्ड शासन क्षमता निर्माण, क्षेत्रीय संबंध, पुनर्निर्माण, निवेश आकर्षण, बड़े पैमाने पर वित्तपोषण और पूंजी जुटाने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
किसे मिली कौन सी जिम्मेदरी?

  

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, अध्यक्ष
  • अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
  • स्टीव विटकॉफ, ट्रम्प के विशेष वार्ताकार
  • जेरेड कुशनर, ट्रंप के दामाद
  • टोनी ब्लेयर, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री
  • मार्क रोवन, अरबपति अमेरिकी फाइनेंसर
  • अजय बंगा, विश्व बैंक के अध्यक्ष
  • रॉबर्ट गैब्रियल, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में ट्रंप के वफादार सहयोगी।


गाजा प्रशासन के लिए राष्ट्रीय समिति - तकनीकी विशेषज्ञों से बनी यह संस्था “गाजा में मूलभूत सार्वजनिक सेवाओं की बहाली, नागरिक संस्थानों के पुनर्निर्माण और दैनिक जीवन के स्थिरीकरण की देखरेख करेगी“।

अली शाथ, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के पूर्व उप मंत्री (समिति प्रमुख)

गाजा कार्यकारी बोर्ड - इस संस्था का उद्देश्य प्रभावी शासन का समर्थन करना और गाजा के लोगों के लिए सेवाएं प्रदान करना है। इसमें शामिल होने के लिए जिन नेताओं आमंत्रित किया गया।

  

  • स्टीव विटकॉफ
  • जेरेड कुशनर
  • टोनी ब्लेयर
  • मार्क रोवन
  • निकोले म्लाडेनोव, बल्गेरियाई राजनयिक
  • सिग्रीड काग, गाजा के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी समन्वयक
  • तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान
  • अली अल-थवाडी, कतरी राजनयिक
  • मिस्र की खुफिया एजेंसी के निदेशक जनरल हसन रशाद
  • रीम अल-हाशिमी, अमीराती मंत्री
  • याकिर गबे, इजरायली अरबपति
  • अल्बानियाई प्रधानमंत्री एडी रामा
  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली
  • कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी
  • साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स
  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी
  • हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन
  • इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी
  • जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय
  • रोमानियाई राष्ट्रपति निकुसोर डैन
  • तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन


(समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- र्ल्ड बैंक अध्यक्ष अजय बंगा पर ट्रंप ने जताया भरोसा, गाजा पीस बोर्ड में दी बड़ी जिम्मेदारी


like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463605

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com