घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, अबोहर। गांव धरांगवाला में करवाए जा रहे फुटबाल टूर्नामेंट के दौरान रविवार को खेलते हुए एक 14 साल के किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मलोट के गांव आलमवाला में रहने वाले जस्सू उर्फ जसमीत पुत्र परषोत्तम ने जैसे ही फुटबाल को किक लगाई तो अचानक ही वह जमीन पर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद अन्य खिलाड़ियों व आयोजक उसे तुरंत ही निजी डाक्टर के पास ले गए, जहां से उसे सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव धरांगवाला में रहने वाले पिंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को गांव धरांगवाला में महर्षि वाल्मीकि स्पोर्ट्स क्लब की ओर से फुटबाल टूर्नामेंट शुरू करवाया गया था, जिसमें विभिन्न गांवों की फुटबाल टीमें हिस्सा ले रही थीं।
उन्होंने बताया कि पहले मैच के दौरान जब सभी खिलाड़ी मैदान में फुटबाल खेल रहे थे खेलते हुए जसमीत सिंह अचानक गिर गया, जिसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। पता चला है कि जस्सू अपनी तीन बहनों का सबसे छोटा इकलौता भाई था, जबकि उसका पिता गांव में ही मेहनत मजदूरी करता है।
डाक्टरों के अनुसार प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत हार्ट अटैक से मानी जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। थाना सदर के एएसआई गुरमीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। किशोर की मौत के बाद आयोजकों द्वारा भी मैच को रोक दिया गया है।
केमिकल युक्त भोजन बन रहा हार्ट अटैक का कारण
सरकारी अस्पताल के एसएमओ व हार्ट स्पेशलिस्ट डा. सुरेश कंबोज का कहना है कि आजकल हार्ट अटैक में उम्र का कोई फैक्टर नहीं रहा है। पहले ऐसा माना जाता था कि यह करीब 50 साल के बाद की आयु के लोगों को हार्ट अटैक आता है, लेकिन अब ऐसा कोई पैमाना नहीं है।
इसका मुख्य कारण आज कल खाने पीने वाली वस्तुओं के कैमिकल युक्त व अधिक खाद स्प्रे के इस्तेमाल है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी जिंदगी बदलनी होगी व खान पान सही करना होगा।
ये बरतें सावधानियां
बच्चों को फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीनयुक्त दाल दें। जंक फूड कम करें। हर दिन कम से कम 1 घंटे की शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करें। बच्चों के लिए स्क्रीन टाइम निर्धारित करें। मोटापे से बचाने के लिए आहार और व्यायाम पर ध्यान दें। फैमिली हिस्ट्री है तो ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्राल और हार्ट हेल्थ की नियमित जांच कराएं। |