राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
पार्टी ने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर राहुल गांधी के स्वागत की अपील की है, ताकि भाजपा सरकार को कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत का संदेश दिया जा सके।
लखनऊ से राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर रहेंगे। 20 जनवरी को वे पूरे दिन रायबरेली में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दिन राहुल गांधी एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।
नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर जाएंगे और ऊंचाहार क्षेत्र के रोहनिया में मनरेगा चौपाल में भाग लेंगे, जहां वे श्रमिकों और स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। 21 जनवरी को राहुल गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस में बैठक करेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। |