थाना विजयनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कार चोरी करने का एक आरोपित। सौ. पुलिस
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजयनगर पुलिस ने तीन वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। आरोपितों से चोरी की दो कार और चार दोपहिया बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दोपहिया वाहन चोर और कार चोर दोनों अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए हैं। गिरफ्तार कार चोर दिल्ली के अशोक नगर निवासी प्रवीन कुमार पर दिल्ली एवं अन्य शहरों में कुल 105 मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान विजयनगर क्षेत्र से अशोक नगर निवासी प्रवीन कुमार को चोरी की कार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित से बरामद कार उसने दिल्ली से चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर एक सिहानी गेट से चोरी हुई कार भी बरामद की गई है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने दोस्त फैसल के साथ मिलकर घरों के सामने खड़ी कारों को इलेक्ट्रोनिक डिवाइस की मदद से लाक तोड़कर चोरी करता है। इसके बाद दोनों कार को सस्ते दामों में बेच देते हैं। आरोपित पर दिल्ली में 100 मुकदमे, हाथरस में चार मुकदमे और एक मुकदमा गाजियाबाद में दर्ज है।
आरोपित से पुलिस ने गाजियाबाद नंबर की ब्रेजा कार और दिल्ली नंबर की डिजायर कार बरामद करने के साथ ही एक लाक तोड़ने का उपकरण, तीन कटर, तीन चाबी और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
इसके अतिरिक्त विजयनगर पुलिस ने लोको शेड तिराहे से भीमनगर निवासी अमन और विजयनगर सेक्टर-नौ निवासी हैप्पी उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया। आरोपितों से चोरी की चार बाइक बरामद की गई हैं। जो उन्होंने विभिन्न स्थानों से चोरी की थी। |
|