संवाद सहयोगी, जागरण. गन्नौर : लंबे समय बाद नगरपालिका ने शहर के प्रमुख लहरी सिंह पार्क के सुंदरीकरण की महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू कर दिया है। पार्क को आधुनिक स्वरूप देने के लिए माडर्न डिजाइन तैयार किया गया है, जिसके तहत करीब दो करोड़ 49 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है। टेंडर के लिए मंजूरी मिल चुकी है, अब टेक्निकल सेंक्शन मिलते ही टेंडर लगाया जाएगा।
नगरपालिका की इस योजना का उद्देश्य शहरवासियों को बेहतर पर्यावरण, मनोरंजन और खेल की सुविधाएं उपलब्ध कराना है। नए डिजाइन के अनुसार पार्क के चारों ओर चौड़े और सुदृढ़ फुटपाथ बनाए जाएंगे, साथ ही आकर्षक हरे-भरे लान विकसित किए जाएंगे। पार्क में आने वाले लोगों के लिए आरामदायक बैठने की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। बच्चों के मनोरंजन के लिए एक अलग किड्स जोन विकसित किया जाएगा, जिसमें आधुनिक झूले और खेल उपकरण लगाए जाएंगे। वहीं युवाओं को ध्यान में रखते हुए पार्क में क्रिकेट अभ्यास के लिए नेट एरिया तैयार किया जाएगा, ताकि खेल और मनोरंजन दोनों का संतुलन बना रहे। योजना के तहत पार्क में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी विकसित की जाएगी, जो वर्तमान में उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा पार्क में दो मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिससे लोगों का आवागमन सुगम होगा। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्क में आकर्षक लाइटिंग सिस्टम, सार्वजनिक शौचालय और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का भी प्रस्ताव है।
गन्नौर को मिलेगी नई पहचान
नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी ने बताया कि यह योजना शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तैयार की गई है। लहरी सिंह पार्क के नवीनीकरण का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और तकनीकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुंदरीकरण के बाद यह पार्क न केवल लोगों के सैर-सपाटे और मनोरंजन का प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि गन्नौर की सुंदरता और पहचान को भी नई ऊंचाई देगा। |
|