इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर/झंझारपुर (मधुबनी)।Bihar wildlife smuggling : वन्यजीव तस्करी के एक शर्मनाक मामले में बिहार के एक पूर्व मंत्री के पुत्र समेत चार लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। झंझारपुर में की गई इस बड़ी कार्रवाई में तस्करों के पास से चीतल की दो खाल और तेंदुए की एक खाल बरामद की गई है। यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय बताया जा रहा है।
पूर्व मंत्री रूपनारायण झा का पुत्र
गिरफ्तार तस्करों में झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के पथराही टोला निवासी पूर्व मंत्री दिवंगत रूपनारायण झा के पुत्र पंकज कुमार झा, लखनौर थाना क्षेत्र के रहिका गांव निवासी स्व. अरुण कुमार झा के पुत्र अजय कुमार झा, मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना अंतर्गत राहुलनगर रोड नंबर-3 निवासी स्व. यदुनंदन प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार श्रीवास्तव तथा पूर्वी चंपारण के फेनहारा थाना क्षेत्र के कुम्हरार गांव निवासी ब्रजेंद्र सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह शामिल हैं।
आवास पर छापेमारी
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सूचना के आधार पर टीम ने पंकज कुमार झा के आवास पर छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया। एक बैग से चीतल की एक खाल (लंबाई 104 सेमी, चौड़ाई 96 सेमी), दूसरी आधी खाल और एक पूरी तेंदुए की खाल बरामद की गई। तस्करों के पास से पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
पलामू टाइगर रिजर्व से संबंध
छापेमारी में वन विभाग दरभंगा व झंझारपुर के अलावा वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (सेंट्रल रीजन) कोलकाता और पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारी व कर्मी शामिल थे। प्रारंभिक जांच में बरामद खालों का संबंध पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बताया जा रहा है।
अन्य तीन की तलाश
पूछताछ के दौरान तीन अन्य तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
एक आरोपी मुजफ्फरपुर का भी
वहीं, ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने बताया कि धीरज कुमार श्रीवास्तव के स्वजन पिछले दो दिनों से उससे संपर्क नहीं होने के कारण परेशान थे। बाद में जानकारी मिली कि उसकी गिरफ्तारी झंझारपुर में हुई है। पुलिस के अनुसार धीरज के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है, हालांकि उसकी गतिविधियों को लेकर इलाके में पहले से संदेह की चर्चा रही है। |
|