PM आवास योजना में गड़बड़ी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बेतिया। सरकार ने जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रतीक्षा सूत्री तैयार करती है। इसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में सरकारी कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कराया गया था। इसके आधार पर सर्वेक्षित सूची को अंतिम रूप देने के लिए जिला ग्रामीण विकास विभाग की ओर से उसका सत्यापन किया जा रहा है।
सत्यापन शीघ्र हो सके, इसके लिए 15 जनवरी तक सर्वेक्षित सूची में शामिल 406094 लोगों में कम से कम 50 प्रतिशत सत्यापन किया जाना था। यह जानना था कि आखिर सूची में सभी लोग पीएम आवास येाजना के पात्र हैं या नहीं, लेकिन सत्यापन में नौतन, चनपटिया, बगहा दो सहित सात प्रखंडों की उपलब्धी काफी खराब रही। इसे गंभीरता से लेते हुए उप विकास आयुक्त काजले नितिन वैभव ने सभी संबंधित बीडीओ के वेतन अवरुद्ध करने का आदेश दिया है।
ग्रामीण विकास विभाग की ओर जारी सूची के मुताबिक नौतन प्रखंड में सत्यापन का प्रतिशत 19.35, चनपटिया में 21.23, बगहा दो में 22.38, नरकटियागंज में 25.38, मझौलिया में 26.63, गौनाहा में 31.03 एवं बगहा में सर्वेक्षित आवासीय सूची के सत्यापन का प्रतिशत 33.34 है। जबकि जिले के सभी प्रखंडों में सत्यापन का प्रतिशत 37.07 है।
सर्वेक्षण के सत्यापन में विलंब पर जरूरतमंदों को नहीं मिलेगा का लाभ
प्रखंडों में सर्वेक्षित सूची के सत्यापन में विलंब से प्रतीक्षा सूची तैयार करने में भी कठिनाई होगी। ऐसे में जरूरमंदोंं का आवास का लाभ समय से नहीं मिल पाएगा। सर्वेक्षित सूची में 17 जनवरी तक 142450 सत्यापन किया गया है। ऐसे में 263689 लोगों का अभी सत्यान किया जाना शेष रह गया है।
तीन प्रखंडोंं में 50 प्रतिशत से अधिक किया गया है सत्यापन
सज्यापन कार्य में कई प्रखंड अपनी जिम्मेवारी बेहतर ढ़ंग से निभाई है। इनमें 50 प्रतिशत से अधिक का सत्यान किया गया है। इसमें येागापट्टी में 59.53, पिपरासी में 61.33 एवं ठकराहां में 62.45 प्रतिशत सत्यान किया जा चुका है।
जिले में आवास येाजना के सत्यापन की स्थिति
पश्चिम चंपारण - प्रखंड सर्वेक्षित सूची सत्यापन शेष
प्रखंड कुल सर्वे सत्यापन शेष शेष (%)
मझौलिया
45,060
33,061
73.4%
बगहा दो
43,913
34,086
77.6%
नौतन
33,160
26,745
80.7%
चनपटिया
28,791
22,679
78.8%
गौनाहा
29,864
20,596
69.0%
बगहा एक
33,421
22,280
66.7%
नरकटियागंज
30,196
22,442
74.3%
सिकटा
15,692
7,810
49.8%
मैनाटांड़
15,595
9,633
61.8%
योगापट्टी
25,303
10,239
40.5%
रामनगर
22,136
12,711
57.4%
लौरिया
21,423
12,273
57.3%
भितहां
9,737
5,379
55.2%
मधुबनी
12,016
6,290
52.3%
बैरिया
26,902
14,082
52.3%
पिपरासी
4,192
1,621
38.7%
ठकराहां
4,693
1,762
37.5%
|