search
 Forgot password?
 Register now
search

झब्बाल रोड नारायणगढ़ डंप से 1.94 लाख मीट्रिक टन कूड़ा 4 महीने में खत्म करवाएगा निगम

cy520520 2 hour(s) ago views 977
  

झबाल रोड स्थित डंप। (फाइल फोटो)



सतीश शर्मा, अमृतसर। अमृतसर नगर निगम झब्बाल रोड और नारायणगढ़ में बने कूड़े के डंप खाली करवाने जा रहा है। इसमें दोनों जगहों पर इक्टठा हुए कूड़े की बायोरेमिडेशन करवाने के लिए एस्टीमेट वेटिंग के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। वहां से वेटिंग होने के बाद निगम टेंडर लगाकर काम अलाट करेगा। इसमें दोनोंं जगह बने डंप पर पड़ा 1.95 लाख मीट्रिक टन कूड़ा 4 महीने में खत्म करवाया जाएगा।

इससे पहले नगर निगम ने भगतांवाला डंप पर पड़े कूड़े में से 11 लाख मीट्रिक टन कूड़ा खत्म करने के लिए टेंडर लगाया था। जिसमें ईको स्टैन कंपनी ने गत वर्ष 2 अक्टूबर से बायोरेमिडेशन का काम शुरु किया था। नगर निगम की तरफ से झब्बाल रोड और नाराणगढ़ में पड़े कूड़े का सर्वे करवाया गया है। जिसमें झब्बाल रोड पर 1.37 लाख मीट्रिक टन और नारायणगढ़ में करीब 57 हजार मीट्रिक टन कूड़ा पड़े होने की बात सामने आई थी।

इसके बाद नगर निगम ने झब्बाल रोड से कूड़ा खत्म करने के लिए 7.50 करोड़ और नारायणगढ़ से कूड़ा खत्म करने के लिए 4.50 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया है। इस एस्टीमेट की वित्तीय वेटिंग के लिए चंडीगढ़ भेजा गया है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद नगर निगम टेंडर लगाकर बायोरेमिडेशन का काम अलाट करेगा।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पांच वर्ष में 2649 बच्चे गायब, 67% का सुराग नहीं, लापता को ढूंढ़ने में चंडीगढ़ पुलिस नाकाम
झब्बाल रोड पर कालेज के साथ बना हुआ डंप

झब्बाल रोड में सीकेडी इंटरनैशनल नर्सिंग कालेज स्थित है। वहीं इस कालेज के साथ ही कूड़े का डंप बना हुआ है, जिसका कई बार विरोध हो चुका है। इस जगह पर भी लंबे समय से कूड़ा फेंका जा रहा है। जिसमें विधानसभा हलका पश्चिमी और केंद्रीय से डोर टू डोर लिफ्टिंग करके लाया गया कूड़ा फेंका जाता रहा है। इसी तरह से नारायणगढ़ में विधानसभा हलका पश्चिमी का कूड़ा फेंका जाता रहा है।

यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार मनाएगी सतगुरु बाबा लाल दयाल जी का जन्मोत्सव, इस जिले में 20 जनवरी को सरकारी छुट्टी का एलान
भगतांवाला डंप से 1.95 लाख एमटी कूड़ा खत्म हो चुका

नगर निगम की तरफ से भगतांवाला डंप पर कूड़े की बायोरेमिडेशन शुरु करवाई गई थी। इसमें 1 अक्टूबर 2025 से लेकर 17 जनवरी 2026 तक 1,91,719 मीट्रिक टन कूड़े की बायोरेमिडेशन की जा चुकी है। इसमें औसतन 3022 मीट्रिक टन कूड़े की रोजाना बायोरेमिडेशन हो रही है। वहीं 18 जनवरी को डंप पर 3428 मीट्रिक टन कूड़े को प्रोसेस किया गया है। भगतांवाला डंप पर 15 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा कूड़ा जमा हुआ पड़ा था।

इसमें बाकी के कूड़े की भी बायोरेमिडेशन करवाई जानी है। वहीं अब आगे शहर में डोर टू डोर कूड़ा लिफ्टिंग कर रही थ्री आर कंपनी ने टेंडर के मुताबिक शहर से निकलने वाला कूड़ा रोजाना प्रोसेसिंग सेंटरों में उसी दिन खत्म किया जाना है।

यह भी पढ़ें- लुधियाना सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आया एनडीपीएस आरोपी पुलिस कस्टडी से भागा, बाद में फिर काबू
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150268

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com