शासन ने घपले के आरोप पर मिले पत्र की जांच शुरू करने का लिया निर्णय। प्रतीकात्मक
राज्य ब्यूरो, देहरादून। होमगार्ड विभाग में वर्दी खरीद में घपले के आरोपों की शासन स्तर से जांच की जाएगी। गृह विभाग ने इस संबंध में डायरेक्टर जनरल होमगार्ड डा पीवीके प्रसाद के पत्र का संज्ञान लेते हुए इसमें जांच कराने का निर्णय लिया है।
होमगार्ड विभाग में वित्तीय वर्ष 2024-25 में जवानों के लिए वर्दी खरीदी गई थी। आरोप है कि डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमिताभ श्रीवास्तव ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर बाजार भाव से तीन गुना कीमत पर वर्दी खरीदी। साथ ही अन्य वस्तुएं भी बाजार से कहीं अधिक कीमत पर खरीदी गई।
यह बात संज्ञान में आने पर डीजी होमगार्ड ने टेंडर निरस्त करते हुए इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी है। इस रिपोर्ट में उन्होंने आरोपित डिप्टी कमांडेंट को बर्खास्त करने का अनुरोध किया है। अब इस पर शासन ने जांच शुरू करने का निर्णय लिया है।
जेम्स पोर्टल से हुई थी खरीद प्रक्रिया
सूत्रों की मानें तो यह सारी खरीद जेम्स पोर्टल के माध्यम से हुई थी। इसमें जो सबसे कम कीमतें आई थी उस पर खरीद की गई। यद्यपि, इसमें भी मिलीभगत कर टेंडर डालने के आरोप है।
आरोपित ने भी डायरेक्टर जनरल के खिलाफ खोला मोर्चा
सूत्रों की मानें तो मामले में आरोपित डिप्टी डायरेक्टर जनरल अमिताभ श्रीवास्तव ने भी इस संबंध में मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने डीजी के खिलाफ विभिन्न आरोप लगाते हुए उन पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। यह पत्र भी शासन को प्राप्त हो चुका है।
मामले में जो भी पत्र शासन को मिले हैं उन पर जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। -शैलेश बगौली, सचिव गृह
यह भी पढ़ें- Rishikesh AIIMS में मशीन व दवा खरीद घोटाला, CBI ने संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. रविकांत को भी बनाया आरोपित
यह भी पढ़ें- PM जीवन ज्योति योजना में घोटाला... ग्वालियर-चंबल में जीवितों को मृत दिखाकर करोड़ों की हेराफेरी, बैंक-निगम कर्मियों पर FIR |
|