search
 Forgot password?
 Register now
search

बल्लभगढ़ सिगरेट लूटकांड: चौकीदार को बंधक बनाकर एक करोड़ की चोरी, सात गिरफ्तार

LHC0088 3 hour(s) ago views 880
  

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।



जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ सेक्टर-30 क्राइम ब्रांच की टीम ने गोदाम के चौकीदार को बंधक बनाकर एक करोड़ की सिगरेट लूट कर ले जाने के मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनसे एक छोटा टैंपो, छह हजार सिगरेट की डिब्बी और 5.65 लाख रुपये बरामद किए हैं।

एक आरोपित अभी तक फरार है, जिसकी पुलिस अभी तलाश कर रही है। दिल्ली के जैतपुर सौरव विहार में रहने वाले पवन नाटिया ने 29 दिसंबर को थाना शहर पुलिस में लूट का मामला दर्ज कराया था कि उसका भूदत्त कालोनी सिही गेट रोड पर आइटीसी लिमिटेड के नाम से गोदाम है।

रात को सुशील नाम का चौकीदार ड्यूटी पर था। यहां पर रात को कुछ लोग दीवार कूद कर अंदर घुस आए और उन्होंने चौकीदार को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। इतना नहीं चौकीदार का मोबाइल फोन लूट लिया तथा उसके साथ मारपीट की।

गोदाम से एक करोड़ रुपये की 58 हजार 779 डिब्बी लूट कर ले गए। यह सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर चुराकर तथा कैमरों को तोड़ गए। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को सौंप दी।
इन आरोपितों को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में मुखबिर व तकनीकी सूचना की मदद से 17 जनवरी को पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक सप्ताह के पुलिस रिमांड पर ले लिया। 20 जनवरी को दो आरोपितों को और गिरफ्तार किया।

उन्हें कोर्ट में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है। इसके बारे में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के एसीपी वरुण कुमार दहिया ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अहमदपुर गांव का रहने वाला दीपक, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मनौना गांव का रहने वाला वीरेंद्र जो फिलहाल दिल्ली सोनिया विहार में रहता है, उसके खिलाफ दो चोरी के मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश के बदायुं जिला के खैरपुर बल्ली गांव के रहने वाला मोहम्मद उमर जो दिल्ली संगम विहार में रहता है, उसके खिलाफ लड़ाई झगड़े के दो मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिला के चौकड़ा गांव के रहने वाला राहुल जो दिल्ली सोनिया विहार में रहता है, उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले के ब्राहिमपुर गांव के रहने वाला विनय जो दिल्ली जैन नगर में रहता है और टैंपो चलाता है, उसके खिलाफ चोरी के तीन मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद जिले धांसुआ के रहने वाले मुकेश कुमार जिसकी उत्तर प्रदेश सिगरेट-बीड़ी की थोक की दुकान है तथा उत्तर प्रदेश के जिला अलमोरा के गजरोला के रहने बब्लू को गिरफ्तार किया है।
घटना को ऐसे दिया अंजाम

एसीपी दहिया ने बताया कि मुख्य आरोपित राकेश व उमर इस घटनाक्रम के षड्यंत्रकारी हैं। सोनीपत से सिगरेट की डिब्बी गोदाम पर डिलीवरी होती है। दोनों आरोपित ने रैकी करते हुए भूदत्त कालोनी स्थित गोदाम पता किया।

इसके बाद राकेश, उमर व दीपक ने गोदाम की रैकी की। 28 दिसंबर की रात को गोदाम से सिगरेट लूटने के लिए छोटा टेंपो लेकर मौके पर पहुंच गए। टेंपो दिल्ली से चोरी किया था।

गोदाम से सिगरेट की कुल 58,770 डिब्बी लूट ली। घटना के बाद बाटा चौक पर जाकर दूसरी गाड़ी में सामान शिफ्ट कर लिया। आरोपित मोहम्मद उमर ने 14 सिगरेट के कार्टून बेचने के लिए आरोपित बबलू को दिए थे।

बबलू दुकानों पर जर्दा, सिगरेट बेचने का काम करता है। इसने सिगरेट मुकेश को दी थी। मुकेश की खोड़ा गाजियाबाद में पान गुटका, सिगरेट की थोक की दुकान है। उससे छह हजार सिगरेट की डिब्बी और 5.40 लाख रुपये और 25 हजार रुपये राहुल से बरामद किए हैं। आरोपित राकेश अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153836

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com