search
 Forgot password?
 Register now
search

2 घंटे 24 मिनट की जबरा साउथ फिल्म OTT पर हुई रिलीज, विज्ञान और अंधविश्वास की कहानी खोल देगी दिमाग के पेंच

LHC0088 2 hour(s) ago views 206
  

OTT पर दस्तक देने जा रही है साउथ की ये मूवी



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा अब नई कहानियों के साथ पर्दे पर आ रहा है या यूं कह लीजिए कि ऐतिहासिक और पौराणिक कथाओं को नए फ्लेवर के साथ 70MM के पर्दे पर पेश किया जा रहा है। बड़ी बात ये है कि इन मॉर्डन में ऐतिहासिक तड़का लगने के बाद इन फिल्मों को लोग पसंद भी खूब कर रहे हैं और अब एक ऐसी सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है।
किस प्लेटफॉर्म पर आएगी संभाला?

आस्था, विज्ञान और रहस्य के संगम के साथ आई तेलुगू फिल्म फिल्म संभाला (Shambhala OTT Release) साल 2025 के आखिर में रिलीज हुई थी। बाद में हिंदी में फिल्म को 9 जनवरी को रिलीज किया गया था। इस फिल्म में आदि साई कुमार ने मुख्य किरदार निभाया और अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है।

  

123 तेलुगू की रिपोर्ट के मुताबिक, Telugu OTT platform Aha ने इसके ओटीटी राइट्स करीब 5 करोड़ में खरीदे हैं। वहीं इसके अलावा 2 करोड़ में इसके सैटेलाइट राइट्स बेचे गए। मतलब ये है कि फिल्म Aha Gold ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है और फिल्म को दर्शक देख सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- Dhurandhar On OTT: 1300 करोड़ कमाने वाली धुरंधर ओटीटी पर करेगी कब्जा, कब और कहां देखें एक्शन थ्रिलर?
शम्भाला ने की कितनी कमाई?

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और ये कमाई वर्ल्डवाइड है। वहीं फिल्म के बजट की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट महज 10 करोड़ था, तो इस लिहाज से फिल्म ने 20 करोड़ कमाकर मुनाफा ही हासिल किया है।

  

इसके अलावा फिल्म के राइट्स और ओटीटी डील्स के चलते भी फिल्म को फायदा हुआ है, ऐसे में फिल्म ने बजट से ज्यादा कमाई की और इसे फायदा हुआ है। आपको बता दें कि फिल्म के हिंदी ट्रेलर को ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) ने लॉन्च किया था।
क्या है शम्भाला की कहानी?

फिल्म की कहानी 1980 में में सेट की गई है, जहां एक गांव है, जिस पर आसमान से गिरी एक विशाल चट्टान के बाद वहां अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं। गांव में कभी भी किसी की हत्या हो जाती है, तो कोई गायब हो जाता है। हर तरफ सिर्फ डर का माहौल नजर आता है और लोग इसको पुराने वक्त से जोड़ लेते हैं।

  

इन्हीं को दूर करने के लिए जियो-साइंटिस्ट विक्रम (आदि साई कुमार) आता है, जो विज्ञान और अलौकिक शक्तियों के बीच संघर्ष को दिखाता है। इसके बाद विक्रम का संघर्ष शुरू होता है और वो विज्ञान और अंधविश्वास के बीच फंस जाता है और इसी जंग में उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।



  

आपको बता दें कि शम्भाला (Shambhala) को युगंधर मुनि ने डायरेक्ट किया है और आदि साई कुमार के साथ फिल्म अर्चना अय्यर फिल्म में नजर आई हैं। अब देखना ये है कि ओटीटी पर फैंस इसे कितना प्यार देते हैं।

यह भी पढ़ें- Friday Releases: बोरियत की छुट्टी! इस फ्राइडे मिलेगा मनोरंजन का महाडोज, रिलीज होंगी 9 नई फिल्में और वेब सीरीज
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154069

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com