search
 Forgot password?
 Register now
search

BBL 2026: क्यों अचानक Babar Azam बिग बैश लीग से बाहर हुए? सामने आई बड़ी वजह

deltin33 1 hour(s) ago views 670
  
BBL 2026: क्यों अचानक Babar Azam टूर्नामेंट से बाहर हुए?



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Babar Azam bbl final match: ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL 2026) के फाइनल से कुछ दिन पहले बाबर आजम को उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स ने रिलीज कर दिया है। बाबर आजम होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज और उसके बाद वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान के नेशनल कैंप में शामिल होने के लिए वापस बुला लिया गया है।

खराब फॉर्म की वजह से पहले ही उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जा रही थी। खासकर बीबीएल के फाइनल में जगह बनाने के लिए होने वाले इस करो या मरो के मुकाबले के लिए, उन्हें ड्रॉप किए जाने की फैंस मांग कर रहे थे। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अब किसी भी हाल में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बाबर आजम ने क्यों BBL Final Match से पहले छोड़ा टीम का साथ?

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज की तैयारियों की वजह से बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वापस बुलाया है, लेकिन सच्चाई कुछ और है। सूत्रों के अनुसार, सिडनी सिक्सर्स ने बाबर को ये बता दिया था कि टीम मैनेजमेंट उन्हें फाइनल और उससे पहले चैलेंजर्स की प्लेइंग-11 में मौका नहीं देने वाली है।

बीबीएल में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। 11 मैचों में बाबर सिर्फ 202 रन ही बना पाए थे। उनके बल्ले से दो अर्धशतक जरूर निकले थे, लेकिन उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 103 का रहा और औसत 22.44। 11 पारियों में से 5 पारी में वह सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हुए।  

इस कड़ी में सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम को लेकर एक्स पर अपडेट देते हुए लिखा,

  

  


Thank you, Babar

Babar Azam has been recalled to join Pakistan’s national camp ahead of upcoming international fixtures.

He will be unavailable for the remainder of the BBL|15 Finals Series.

More info at https://t.co/XFOTpJiF9I pic.twitter.com/EOaLKZlLG0— Sydney Sixers (@SixersBBL) January 22, 2026


धन्यवाद, बाबर। बाबर आज़म को आने वाले इंटरनेशनल मैचों से पहले पाकिस्तान के नेशनल कैंप में शामिल होने के लिए वापस बुलाया गया है। वह BBL15 फाइनल सीरीज के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
-

सिडनी सिक्सर्स ने एक्स पर लिखा
BBL 2026: फाइनल में पहुंचने के लिए करो या मरो मैच

सिडनी सिक्सर्स के पास मौका है कि वह शुक्रवार यानी 23 जनवरी 2026 को होबार्ट हरिकेंस को हराकर 25 जनवरी को होने वाले बीबीएल के फाइनल में पहुंचे। बीबीएल के फाइनल मैच में पर्थ स्कॉउचर्स की टीम पहली ही पहुंच चुकी है।  

यह भी पढ़ें- \“बाबर आजम को टीम से बाहर करें\“, पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान ने फिर कटाई नाक; प्रदर्शन देख आप भी पकड़ लेंगे माथा

यह भी पढ़ें- BBL 2026: बाबर आजम ने एक बार फिर कटाई नाक, अपनी टीम की हार के बने सबसे बड़े \“विलेन\“
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465380

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com