सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, मधुपुर(देवघर)। पुलिस ने मधुपुर थाना क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और समाज में विद्वेष फैलाने के मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस द्वारा दर्ज एफआइआर मधुपुर थाना कांड संख्या 12/26 के बाद छापेमारी के दौरान एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि उसने लालगढ़ में हुई एक छोटी घटना के संदर्भ में बनाए गए फर्जी फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित किया, जिससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ने का खतरा पैदा हुआ।
संदिग्ध सोशल मीडिया हैंडल्स को आरोपित बनाया
पुलिस द्वारा एफआईआर में नामजद चार अभियुक्तों और कई अन्य संदिग्ध सोशल मीडिया हैंडल्स को आरोपित बनाया है। उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शेष आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
देवघर पुलिस के मुताबिक ऐसे सभी तत्वों का पता लगाकर उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार की भड़काऊ, आपत्तिजनक या समाज में फूट डालने वाली सामग्री को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करें और न ही फारवर्ड करें।
सख्त कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई
ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार करने और सूचना साझा करने की अहमियत को रेखांकित करता है। देवघर पुलिस नागरिकों से सतर्क रहने और कानून का पालन करते हुए साइबर स्पेस को साफ-सुथरा रखने में सहयोग देने का आग्रह करती है।
पुलिस की नजर हर डिजिटल फुटप्रिंट पर
वहीं पुलिस ने विद्वेष फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। पुलिस की निगाह उन लोगों की गतिविधि पर है और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की नजर हर डिजिटल फुटप्रिंट पर है चाहे अकाउंट कितना ही गुमनाम क्यों न हो।
पुलिस के मुताबिक सिर्फ पोस्ट करने वाला ही नहीं इसे जानबूझकर वायरल करने वाले, उसमें सहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में त्वरित जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में पुलिस का आम लोगों से अनुरोध है कि इंटरनेट मीडिया पर सतर्क, सजग और जिम्मेदार बने। किसी प्रकार की विवाद पैदा करने या हिंसा भड़काने वाली सामग्री न तो बनाएं, न इसे प्रोत्साहित करें और न ही शेयर करें। |