LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 210
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, बांसगांव। ससुराल विवाद से आहत होकर युवक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। क्रिकेट खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर स्वजन मौके पर पहुंचे। युवक बांसगांव थाना के कैथवलिया शुक्ल गांव का रहने वाला था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं देर शाम युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी, सास समेत चार मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
कैथवलिया शुक्ल निवासी अंगद गुप्ता की शादी 17 मई 2025 को बेलघाट थाना के पिपरी सिंहवाने निवासी प्रीति गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी को लेकर गुजरात में रोजगार करने गया था। वापस घर आने के बाद पति-पत्नी में विवाद होने लगा।
15 दिन पहले पारिवारिक विवाद के कारण उसकी सास सुशीला उसके घर पहुंची और बेटी को लेकर मायके चली गई। अंगद के भाई विनोद गुप्ता ने बांसगांव पुलिस को दी तहीरर में बताया कि 21 जनवरी को उसके भाई की सास आधा दर्जन लोगों के साथ दोबारा उसके घर आई, भाई को अपमानित किया और घर से सामान वापस लेकर जाने की धमकी देते हुए चली गई। इसके बाद से उसका भाई अंगद रातभर रोता रहा।
यह भी पढ़ें- भूमि दिलाने के नाम पर फर्जी IAS ने 4.50 लाख ठगे, जेल में है बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला गौरव कुमार उर्फ ललित
गुरुवार की सुबह 11 बजे वह घर से निकला। कुछ देर बाद गांव के बच्चों द्वारा सूचना मिली कि आम के पेड़ में चुनरी के फंदे से उसका शव लटक रहा है। प्रभारी निरक्षक बांसगांव ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक की पत्नी, सास, विशाल व गोलू के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|