search
 Forgot password?
 Register now
search

Mussoorie Weather: पहाड़ों की रानी मसूरी में वर्ष 2026 का पहला हिमपात, माल रोड से धनोल्टी तक जमी बर्फ

Chikheang 1 hour(s) ago views 23
  

Snowfall In Mussoorie मसूरी सहित धनोल्टी, काणाताल, बुराशंखंडा में वर्ष 2026 का पहला हिमपात हुआ।



संवाद सहयोगी, जागरण मसूरी। Snowfall In Mussoorie मसूरी सहित धनोल्टी, काणाताल, बुराशंखंडा, सुरकंडा देवी, नागटिब्बा, त्याड़े भदराज, दुधली भदराज, लाल टिब्बा, चार दुकान, जॉर्ज एवरेस्ट और विंसेंट हिल क्षेत्रों में वर्ष 2026 का पहला जोरदार हिमपात हुआ।

लंबे अंतराल के बाद हुई बर्फबारी और बारिश से जहां पर्यटकों और स्थानीय लोगों के चेहरे खिल उठे, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड भी बढ़ गई है। तापमान शून्य से नीचे पहुंचने के बावजूद लोग बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए।

  

मसूरी से सटी यमुना और अगलाड़ घाटियों में अच्छी बारिश होने से काश्तकारों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। मानसून की विदाई के करीब चार माह बाद शुक्रवार तड़के मसूरी में हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, जो सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हिमपात में बदल गई। यह क्रम रुक-रुक कर शाम चार बजे तक जारी रहा।

  

हिमपात के चलते पूरी मसूरी नगरी माल रोड से लेकर किंक्रेग तक बर्फ की सफेद चादर में ढक गई। माल रोड क्षेत्र में तीन से चार इंच, चार दुकान–लाल टिब्बा और जॉर्ज एवरेस्ट क्षेत्र में चार से छह इंच, जबकि धनोल्टी और बुराशंखण्डा में छह इंच से अधिक बर्फ जमने की सूचना है।

  

काफी समय बाद अच्छी बर्फबारी की खबर मिलते ही शुक्रवार दोपहर बाद से मसूरी में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी। पर्यटक माल रोड और बाजारों में बर्फ के गोले बनाकर एक-दूसरे पर फेंकते हुए उत्साह के साथ मौसम का आनंद लेते दिखाई दिए। हिमपात के कारण तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है और मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और हिमपात की संभावना जताई है।

  

हिमपात देखने उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने अग्रिम तैयारियां कर ली हैं। कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि स्थिति को देखते हुए देहरादून से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

  

यह भी पढ़ें- कुल्लू, शिमला और चंबा समेत 8 जिलों में बर्फीले तूफान की चेतावनी, पानी-बिजली और कनेक्टिविटी पर होगा असर

यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi: भक्तों का इंतजार खत्म, बर्फ की सफेद चादर में ढका मां का भवन; SMVDSB प्रशासन-सुरक्षाबल मुस्तैद

यह भी पढ़ें- VIDEO: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में बड़ा हादसा टला, बर्फबारी में फंसे 12 लोगों बचाया गया; पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156465

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com