search
 Forgot password?
 Register now
search

श्री मुक्तसर साहिब में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, सीएनजी कार में लगी आग, चालक बाल बाल बचा

deltin33 2 hour(s) ago views 195
  

श्री मुक्तसर साहिब में पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग।  



जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के कोटकपूरा रोड पर शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते होते टल गया, जब एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई और उसमें भयानक आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।

इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार सुबह करीब 11 बजे का है। कार चालक सुखप्रीत सिंह निवासी कोटकपूरा अपनी कार में सवार होकर कोटकपूरा से श्री मुक्तसर साहिब की ओर आ रहा था। जब वह गांव झबेलवाली और चढ़ेवान के बीच पहुंचा, तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया।

तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही पलों में कार में आग भड़क उठी।  

यह भी पढ़ें- पंजाब के मानसा में पूर्व महिला सरपंच चरणजीत कौर की गोली मारकर हत्या, पति बाइक से छोड़ लौटा था
कार से छलांग लगा युवक ने बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के तुरंत बाद कार से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। स्थिति को भांपते हुए चालक सुखप्रीत सिंह ने तुरंत कार से छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि कार सीएनजी गैस से चल रही थी, जिस कारण आग तेजी से फैल गई।

हादसे के बाद आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और केवल ढांचा ही बचा था।

यह भी पढ़ें- पुलिस ने कबाड़ियों को दी सख्त चेतावनी, चोरी का माल खरीदा तो होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने जांच की शुरू

घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई अन्य वाहन या राहगीर चपेट में नहीं आया। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और तेज रफ्तार से बचें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें- पठानकोट में बारिश ने मचाई तबाही, 150 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466446

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com