LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 816
निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर फंसे वाहन और रास्ता खोलने को कंक्रीट बैरियर हटाते वाहन चालक। वीडियो ग्रैब
जागरण संवाददाता, बागपत। सप्ताहांत और गणतंत्र दिवस की छुट्टी में पहाड़ों पर जाने के लिए दिल्ली की तरफ से हजारों लोगों ने शनिवार सुबह बागपत में दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे पर प्रवेश कर लिया। यहां कंक्रीट बैरियर को जबरन हटा दिया।
एनएचएआइ कर्मचारियों ने लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बड़ी संख्या में ट्रैफिक प्रवेश कर गया। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार ने एसपी सूरज कुमार राय को सूचना देकर ट्रैफिक को रोकने का आग्रह किया। इस पर पुलिस ने मवीकलां में बैरियर लगाकर वाहनों को रोका। लोगों ने बताया कि गूगल मैप ने उनको यह रास्ता बताया था।
दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे दिल्ली में गीता कालोनी के पास से शुरू होकर देहरादून तक जाता है। इसके जरिए केवल ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून का सफर तय किया जा सकता है, लेकिन अभी यह निर्माणाधीन है और चुनिंदा स्थानों पर इस पर ट्रायल रन चल रहा है।
अक्षरधाम मंदिर दिल्ली से खेकड़ा तक 32 किलोमीटर एलिवेटेड रोड पर भी एक महीने से ट्रायल रन जारी है। इस रोड का प्रयोग कर लोग मवीकलां में उतरते हैं। यहां पर इंटरचेंज है और यहां एक रास्ता ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे, दूसरा रास्ता दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709बी और तीसरा निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे की ओर जाता है।
सप्ताहांत और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के कारण दिल्ली की तरफ से सैकड़ों की संख्या में सैलानी देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश जाने के लिए चले। सैलानियों के अनुसार मवीकलां में आकर उन्हें गूगल मैप ने देहरादून जाने के लिए दिल्ली-दून ग्रीनफील्ड हाईवे का रास्ता दिखाया। इस कारण वे इस तरफ चल दिए।
यहां कंक्रीट बैरियर लगे हुए थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उन्होंने ये भारी-भरकम बैरियर हटा दिए और हाईवे पर प्रवेश कर लिया। एनएचएआइ के कर्मचारियों ने इन लोगों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। मवीकलां में एक जगह तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी थे, लेकिन अन्य स्थानों पर पुलिस नहीं थी।
एनएचएआइ ने पुलिस को दी सूचना
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने एसपी को सूचना दी कि दिल्ली-देहरादून हाईवे (फेज-2) के बागपत जिला खंड के संबंध में एक गंभीर समस्या की जानकारी देनी है। लंबे वीकेंड के कारण सैकड़ों वाहनों ने बागपत की तरफ से कारिडोर में प्रवेश कर लिया है और हमारे कंक्रीट बैरियर को जबरन हटा दिया है। साइट को सुरक्षित रखने के हमारे प्रयासों के बावजूद अनधिकृत रूप से ट्रैफिक प्रवेश कर गया है।
ध्यान दें कि आगे के खंडों में निर्माण कार्य अब भी सक्रिय रूप से चल रहा है, जिसमें रोड मार्किंग, पेंटिंग, एक्सपेंशन ज्वाइंट्स, अन्य फिनिशिंग कार्य शामिल है। संपूर्ण कारिडोर वर्तमान में वर्क जोन के रूप में नामित है और ट्रैफिक को अनुमति देने से बड़े हादसे का उच्च जोखिम है। इसके बाद पुलिस ने मवीकलां में बैरियर लगाकर सैलानियों को कारिडोर पर जाने से रोका। इसके बावजूद कई सैलानी कारिडोर पर प्रवेश करते रहे। |
|