आतंकी हमलों के समय त्वरित कार्रवाई के लिए बनाई गई पुलिस क्यूआरटी के जवान। सौ. पुलिस
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Republic Day 2026: जिले में आतंकी हमले जैसी गंभीर घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को तैयार किया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में होने वाली परेड में इस विशेष बल की झलक आम लोगों को देखने को मिलेगी। यह टीम किसी भी आपात स्थिति में सबसे पहले मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालेगी और शुरुआती आधे घंटे में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में बीते वर्ष हुए आतंकी हमले जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए जिले में एक मजबूत और प्रशिक्षित टीम की आवश्यकता महसूस की गई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए तीनों जोन से 17-17 पुलिसकर्मियों को चयनित कर कुल 51 जवानों की क्यूआरटी गठित की गई है।
इन जवानों को केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान में विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया है। क्यूआरटी के जवान अत्याधुनिक हथियारों और अन्य आधुनिक संसाधनों से लैस रहेंगे। किसी भी संदिग्ध या आतंकी घटना की सूचना मिलते ही यह टीम तुरंत रवाना होकर हालात को नियंत्रित करेगी। इसका उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और बड़े नुकसान को रोकना है।
सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में जिले की पुलिस की ताकत, संसाधन, फायर फाइटिंग और सुरक्षा व्यवस्था का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहिबाबाद विधायक एवं इलेक्ट्रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री सुनील शर्मा होंगे।
क्यूआरटी जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी। आपात स्थिति में शुरूआती समय में कैसे निपटना है इसके लिए टीम के जवानों को प्रशिक्षण दिलाया गया है।
-
आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त |