Toyota Urban Cruiser Ebella Vs Maruti e Vitara
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki और Toyota की पार्टनरशिप अब भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में भी एंट्री करने जा रही है। इसी साझेदारी के तहत दो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUVs सामने आ रही हैं, जो Maruti e Vitara और Toyota Urban Cruiser Ebella है। दोनों गाड़ियां एक ही आर्किटेक्चर और कोर मैकेनिकल्स पर आधारित हैं, लेकिन स्टाइलिंग और कुछ छोटे बदलाव इन्हें अलग पहचान देते हैं। आइए जानते हैं कि इनमें (Toyota Urban Cruiser Ebella Vs Maruti e Vitara) क्या समान है और क्या अलग है?
एक्सटीरियर: एक जैसा साइज, अलग पहचान
Ebella का फ्रंट डिजाइन ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और e Vitara का ज्यादा रग्ड है। हालांकि दोनों का डाइमेंशन काफी हद तक समान है, लेकिन फ्रंट से देखने पर दोनों की डिजाइन लैंग्वेज अलग नजर आती है।
कैटेगरी Toyota Urban Cruiser Ebella Maruti e Vitara
सेगमेंट
कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV
कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV
प्लेटफॉर्म/आर्किटेक्चर
एक जैसा (साझा प्लेटफॉर्म)
एक जैसा (साझा प्लेटफॉर्म)
आकार (डाइमेंशन)
लगभग समान
लगभग समान
फ्रंट डिजाइन
क्लोज्ड-ऑफ EV फेस, स्लीक बंपर
ज्यादा रग्ड और अप-राइट लुक
हेडलैंप/डीआरएल
मोनोपॉड LED हेडलैंप + पिक्सल जैसे DRLs
चंकी लाइटिंग, SUV जैसा टफ लुक
लोगो की पोजिशन
ऊपर, कनेक्टेड लाइटिंग स्ट्रिप के ऊपर
सेंटर में, बड़ा लोगो
फॉग लैंप
नहीं मिलता
मिलता है
बोनट डिजाइन
शार्प कट्स (ज्यादा उभरे हुए)
Ebella की तुलना में कम शार्प
साइड प्रोफाइल
e Vitara जैसी ही सिल्हूट
Ebella जैसी ही सिल्हूट
बॉडी क्लैडिंग
व्हील आर्च + नीचे ब्लैक क्लैडिंग
व्हील आर्च + नीचे ब्लैक क्लैडिंग
व्हील साइज
18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय
18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय
व्हील डिजाइन
अलग
अलग
रियर टेललाइट
पिक्सल-स्टाइल LED पैटर्न
Y-शेप LED सिग्नेचर जैसा
रियर बंपर
रग्ड/मस्क्युलर लुक
रग्ड/मस्क्युलर लुक
रूफ स्पॉइलर
मिलता है
मिलता है
शार्क फिन एंटीना
मिलता है
मिलता है
टेलगेट लेटरिंग/बैज
Ebella लेटरिंग नीचे दाईं तरफ + बाईं तरफ Urban Cruiser बैज
e Vitara लेटरिंग टेलगेट के सेंटर में
डैशबोर्ड डिजाइन
e Vitara जैसा
Ebella जैसा
इंफोटेनमेंट स्क्रीन
10.1-इंच
10.1-इंच
ड्राइवर डिस्प्ले
10.25-इंच डिजिटल
10.25-इंच डिजिटल
एप्पल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो
वायरलेस
वायरलेस
क्लाइमेट कंट्रोल
ऑटोमैटिक
ऑटोमैटिक
एम्बिएंट लाइटिंग
मल्टी-कलर
मल्टी-कलर
ग्लास रूफ
फिक्स्ड ग्लास रूफ
फिक्स्ड ग्लास रूफ
फ्रंट सीट वेंटिलेशन
मिलता है
मिलता है
ड्राइवर सीट
10-वे पावर्ड
10-वे पावर्ड
सेंटर कंसोल
फ्लोटिंग, ग्लॉस ब्लैक फिनिश
फ्लोटिंग, ग्लॉस ब्लैक फिनिश
इंटीरियर थीम
ब्लैक + टैन ड्यूल-टोन
ब्लैक + टैन ड्यूल-टोन
ऑडियो सिस्टम
10-स्पीकर JBL
10-स्पीकर Infinity
एयरबैग्स
7
7
ABS + EBD
मिलता है
मिलता है
पार्किंग सेंसर
आगे + पीछे
आगे + पीछे
360-डिग्री कैमरा
मिलता है
मिलता है
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
मिलता है
मिलता है
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक + ऑटो होल्ड
मिलता है
मिलता है
ADAS
लेवल-2
लेवल-2
ADAS फीचर्स
एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल
लेन डिपार्चर वार्निंग
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल
लेन डिपार्चर वार्निंग
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
बैटरी विकल्प
49 kWh / 61 kWh
49 kWh / 61 kWh
49 kWh पावर
144 PS
144 PS
61 kWh पावर
174 PS
174 PS
टॉर्क
189 Nm
189 Nm
49 kWh रेंज (ARAI)
440 किमी
440 किमी
61 kWh रेंज (ARAI)
543 किमी
543 किमी
ड्राइव टाइप
सिर्फ FWD
सिर्फ FWD
अनुमानित कीमत (एक्स-शोरूम)
करीब ₹18 लाख
करीब ₹17 लाख से शुरू
Toyota Urban Cruiser Ebella का फ्रंट क्लासिक EV डिजाइन की तरफ जाता है। इसमें क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट फेस, स्लीक और साफ-सुथरा बंपर, मोनोपोड LED हेडलैंप्स है, जिनमें पिक्सेल-स्टाइल DRLs दिए गए हैं। वहीं Maruti e Vitara का फ्रंट डिजाइन ज्यादा अपराइट और मस्क्युलर SUV स्टाइल में है। इसमें लाइटिंग एलिमेंट्स ज्यादा चंकी, बंपर डिजाइन ज्यादा टफ और SUV जैसा दिया गया है।
Ebella में Toyota लोगो को कनेक्टेड लाइटिंग स्ट्रिप के ऊपर लगाया गया है, जबकि e Vitara में बड़ा लोगो सेंटर में ज्यादा ट्रेडिशनल तरीके से है। e Vitara में फॉग लैम्प्स मिलते हैं, जो Ebella में नहीं हैं। Ebella के बोनट पर शार्पर कट्स दिखाई देते हैं
साइड से देखने पर दोनों SUVs की सिल्हूट लगभग समान है। दोनों (Toyota Urban Cruiser Ebella Vs Maruti e Vitara) में व्हील आर्च और लोअर डोर्स पर थिक ब्लैक क्लैडिंग दी गई है। इसके साथ ही 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स भी मिलते हैं। हालांकि, अलॉय व्हील्स का डिजाइन अलग रखा गया है ताकि दोनों की पहचान अलग लगे।
रियर से दोनों SUV अपने-अपने ब्रांड स्टाइल के अनुसार अलग दिखती हैं। Ebella में पिक्सेल स्टाइल LED टेललैंप पैटर्न है, जो फ्रंट DRLs से मैच करता है। e Vitara में टेललाइट डिजाइन Y-shaped LED DRL सिग्नेचर जैसा रखा गया है। दोनों में ही रग्ड लुकिंग बंपर, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना दिया गया है।
इंटीरियर: यहां फर्क कम, समानताएं ज्यादा
कैबिन के अंदर आते ही साफ समझ आता है कि दोनों का डैशबोर्ड डिजाइन और लेआउट लगभग एक जैसा है। दोनों में बड़ी और चौड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक और टैन ड्यूल-टोन थीम दी गई है। दोनों में ही फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं, जो इस्तेमाल में आसान रहते हैं। इनमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और फ्लोटिंग लोअर सेंटर कंसोल मिलता है। इसके अलावा दोनों में बोतल और मोबाइल रखने के लिए अच्छे स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं।
फीचर्स: लगभग सेम लिस्ट, ऑडियो में बदलाव
फीचर्स के मामले में दोनों SUVs का पैकेज काफी हद तक एक जैसा रखा गया है। दोनों (Toyota Urban Cruiser Ebella Vs Maruti e Vitara) में ही 10.1-इंच इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इनमें वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, फिक्स्ड ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-way पावर्ड ड्राइवर सीट दिया गया है। दोनों एकमात्र बड़ा फर्क ऑडियो का है। Ebella में 10-स्पीकर JBL सेटअप मिलता है, जबकि e Vitara में 10-स्पीकर Infinity यूनिट दी गई है।
सेफ्टी: दोनों में मजबूत पैकेज के साथ लेवल-2 ADAS
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो दोनों में एक जैसा सेटअप मिलता है।
- 7 एयरबैग्स
- EBD के साथ ABS
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- 360-डिग्री कैमरा
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
- इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड
लेवल-2 ADAS के फीचर्स
एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल
लेन डिपार्चर वार्निंग
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
पावरट्रेन: बैटरी ऑप्शन से रेंज बदलती है, सेटअप सेम
स्पेसिफिकेशन 49 kWh बैटरी 61 kWh बैटरी
बैटरी पैक
49 kWh
61 kWh
पावर
144 PS
174 PS
टॉर्क
189 Nm
189 Nm
क्लेम्ड रेंज (ARAI)
440 km
543 km
ड्राइव टाइप
FWD (Front-Wheel Drive)
FWD (Front-Wheel Drive)
Urban Cruiser Ebella और Maruti e Vitara दोनों में एक जैसे पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। दोनों में ही फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है। टॉर्क दोनों बैटरी पैक में एक जैसा है। बड़ा बैटरी पैक लेने पर पावर और रेंज दोनों बढ़ती है।
किनसे होगा मुकाबला?
दोनों (Toyota Urban Cruiser Ebella Vs Maruti e Vitara) का मुकाबला रहेगा Tata Curvv EV, Mahindra BE 6, MG ZS EV, Hyundai Creta Electric और MG Windsor EV से होगा। |
|