search
 Forgot password?
 Register now
search

Instagram Reels पर अब 5 भारतीय भाषाओं में डबिंग और लिप सिंक फीचर, क्रिएटर्स को बड़ा फायदा

deltin55 2 hour(s) ago views 39

भारत में Instagram Reels की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और अब प्लेटफॉर्म इसे और ज्यादा लोकल व यूजर-फ्रेंडली बनाने में लगा है। इसी दिशा में Instagram ने एक बड़ा AI अपडेट शुरू किया है, जिससे क्रिएटर्स अब Reels को अलग-अलग भारतीय भाषाओं में डब कर सकेंगे और साथ ही AI आधारित लिप सिंक भी मिलेगा। इसका मतलब यह है कि वीडियो देखने वाले लोग अपनी पसंद की भाषा में वही Reel सुन पाएंगे, जबकि आवाज़ क्रिएटर जैसी ही लगेगी। यह बदलाव खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है जो क्षेत्रीय भाषाओं में नए दर्शकों तक पहुंच बनाना चाहते हैं।

Instagram ने शुक्रवार को जानकारी दी कि वह अपने AI-पावर्ड वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंकिंग फीचर को और अधिक भाषाओं में विस्तार दे रहा है। खास बात यह है कि इस अपडेट में भारत के लिए 5 नई भाषाएं जोड़ी गई हैं। यह साफ संकेत देता है कि Meta के लिए भारत बेहद अहम बाजार है और यहां नए फीचर्स जल्दी लॉन्च किए जा रहे हैं।

Instagram ने यह जानकारी मुंबई में आयोजित “House of Instagram” इवेंट के दौरान साझा की, जहां कंपनी ने भारत केंद्रित 2 बड़े अपडेट पेश किए।

Instagram ने खास तौर पर भारतीय यूजर्स और क्रिएटर्स के लिए दो नए फीचर्स पेश किए:
1) Reels में 5 भारतीय भाषाओं का नया सपोर्ट
अब Reels के AI डब और लिप-सिंक फीचर में ये भारतीय भाषाएं शामिल की गई हैं:

बंगाली (Bengali)

कन्नड़ (Kannada)

मराठी (Marathi)

तमिल (Tamil)

तेलुगु (Telugu)
2) Indian Language Fonts का सपोर्ट
Instagram के Edits App में अब भारतीय भाषाओं के फॉन्ट सपोर्ट मिलेंगे जिससे यूजर वीडियो में कैप्शन और इन-वीडियो टेक्स्ट अपनी भाषा में जोड़ सकेंगे।

Instagram का यह फीचर Meta AI पर आधारित है। इसमें AI वीडियो के ऑडियो को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है और फिर उसी के अनुसार डबिंग तैयार करता है।

जब कोई क्रिएटर इसे इनेबल करेगा:



Reel देखने वाले को Language Change Option मिलेगा

यूजर उपलब्ध भाषाओं में से अपनी पसंद की भाषा चुन सकता है

उसी Reel की आवाज़ चुनी गई भाषा में सुनाई देगी

Instagram ने इससे पहले 4 भाषाओं का सपोर्ट शुरू किया था:

English

Hindi

Spanish

Portuguese

अब नई 5 भारतीय भाषाओं के जुड़ने से इसका दायरा और बड़ा हो गया है।

Instagram का दावा है कि ये डबिंग सामान्य मशीन ट्रांसलेशन की तरह रोबोटिक नहीं लगेगी। कंपनी के अनुसार Meta AI:

क्रिएटर की आवाज़ का टोन बनाए रखेगा

Pitch और Emotion को भी कैरी करेगा

आवाज़ “उसी व्यक्ति” जैसी लगेगी

यह फीचर खासकर उन क्रिएटर्स के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपनी पहचान बनाए रखते हुए नई भाषाओं में ऑडियंस तक पहुंचना चाहते हैं।

Instagram का Lip Sync फीचर AI की मदद से:

डब की गई आवाज़ को वीडियो में स्पीकर के लिप मूवमेंट के साथ मैच करता है

वीडियो ज्यादा नैचुरल और इमर्सिव लगता है

देखने वाले को ऐसा महसूस नहीं होता कि यह डब किया गया है

Instagram ने भारतीय क्रिएटर्स के लिए Edits App में नए भारतीय फॉन्ट पेश किए हैं।

Devanagari Script

Bengali-Assamese Script

Assamese

Bengali

Hindi

Marathi

यह फीचर खासकर Reels में कैप्शन और टेक्स्ट जोड़ने वालों के लिए काफी मददगार साबित होगा, क्योंकि लोकल भाषा में टेक्स्ट ज्यादा लोग आसानी से समझ पाएंगे।

Instagram का यह अपडेट सिर्फ फीचर नहीं, बल्कि क्रिएटर्स की ग्रोथ के लिए बड़ा अवसर है।

Regional audience तक आसान पहुंच

Engagement और watch time बढ़ने की संभावना

एक ही Reel को कई भाषाओं में दिखाने का मौका

नई भाषाओं में followers और brand deals की संभावना

छोटे शहरों और लोकल कम्युनिटी तक बेहतर reach
FAQs (4–5)
Q1. Instagram Reels में नया AI dub फीचर क्या है?

Answer: यह फीचर Meta AI की मदद से Reel की आवाज़ को दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करके डब करता है, ताकि दर्शक अपनी पसंद की भाषा में वीडियो सुन सकें।

Q2. Instagram Reels में कौन-कौन सी नई भारतीय भाषाएं जुड़ी हैं?

Answer: बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल और तेलुगु—इन 5 भारतीय भाषाओं का नया सपोर्ट शुरू हुआ है।

Q3. क्या डबिंग की आवाज़ रोबोट जैसी लगेगी?

Answer: Instagram के अनुसार AI क्रिएटर की आवाज़ का टोन, पिच और इमोशन बनाए रखेगा, इसलिए आवाज़ नैचुरल लगेगी।

Q4. Lip sync फीचर Reels में क्या करता है?

Answer: यह फीचर डब ऑडियो को वीडियो में बोलने वाले के होंठों की मूवमेंट से मैच करता है, जिससे वीडियो ज्यादा रियल लगता है।

Q5. Indian fonts update किसके लिए है?
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
132596

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com