बिसरख कोतवाली क्षेत्र में एक चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात चलती कार में आग लग गई। कार चालक गैलेक्सी विला से चार मूर्ति की ओर जा रहा था। कार में शॉर्ट सर्किट से इंजन के हिस्से से धुआं निकलने लगा और आग भड़क उठी। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए सड़क किनारे कार रोक बाहर निकलकर जान बचाई। आसपास मौजूद लोगों ने मदद करने का प्रयास किया और पुलिस व दमकल को सूचना दी।
दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया। आधे घंटे में आग को पूरी तरह बुझा दिया। बड़े हादसे को टाल दिया गया। हालांकि कार का अगला हिस्सा आग की चपेट में आने से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। कुछ समय के लिए यातायात को नियंत्रित किया गया। आग बुझने के बाद वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को पूरी तरह सामान्य कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- नोएडा इंजीनियर मौत: व्यवस्थागत खामियां और आपदा कुप्रबंधन की खुली पोल, प्रशासनिक लापरवाही से डगमगाया जनता का विश्वास |