Chikheang • The day before yesterday 13:56 • views 525
गणतंत्र दिवस 2026 : बांका के आरएमके मैदान में तिरंगा को सलामी देते जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह टाइगर।
जागरण संवाददाता, बांका। गणतंत्र दिवस समारोह बांका जिले में शहर से लेकर गांव तक सोमवार को उत्साह के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन की ओर से मुख्य समारोह का आयोजन शहर के आर.के. मैदान में किया गया। जहां जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह टाइगर ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिले के विकास की तस्वीर सामने रखी। उन्होंने कहा कि सरकार के निरंतर प्रयासों से जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है।
समारोह के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे। विभिन्न स्कूलों व पुलिस प्लाटून की टुकड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री, डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया।कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। अंत में स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानी को याद करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया। |
|