search
 Forgot password?
 Register now
search

Coal India: कोल इंडिया के श्रमिकों के लिए खुशखबरी, बोनस को लेकर आया बड़ा अपडेट

Chikheang 2025-9-25 18:00:18 views 1279
  प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)





जागरण संवाददाता, धनबाद। कोल इंडिया के 2.20 लाख कोयला श्रमिकों के लिए अच्छी खबर निकल कर आ रही है। बोनस को लेकर कोलकाता उच्च न्यायालय कोलकाता के आदेश के पर बैठक में रोक लगने के बाद अब अग्रिम भुगतान देने की तैयारी अंदर खाने शुरू हो गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शनिवार के पहले इसकी भुगतान मिलेगा। अग्रिम की राशि कितनी होगी इसको लेकर हर स्तर पर राय विचार किया जा रहा है।

कोयला कंपनियों को निदेशक वित्त, महाप्रबंधक वित्त के साथ मंगलवार को कोल इंडिया मुख्यालय से राय विचार किया गया। जल्द ही इसकी अधिकारिक पत्र के साथ घोषणा होगी। कोल इंडिया प्रबंधन ने सभी कोयला कंपनियों से फंड तैयार रखने के लिए कहा गया है।



आदेश मिलते ही राशि का भुगतान सुनिश्चित हो सके। कोल इंडिया सूत्र ने बताया कि बोनस के संबंध में होने वाली बैठक के स्थगित होने के बाद कोल इंडिया अधिकारियों ने मंत्रालय से राय विचार कर लिया है। वहां से भी सकारात्मक संकेत मिले है।

दुर्गा पूजा का त्योहार आ गया है, इधर एक अधिकारी ने बताया कि अग्रिम भुगतान को लेकर पूरी तैयारी है। दो किस्त में राशि का भुगतान होगा।

इधर चारों संगठन ने अग्रिम भुगतान, बोनस भुगतान को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। इंटक को बैठक में शामिल करने के डबल बैंच के आदेश के बाद बैठक अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। कोल इंडिया मुख्यालय से सोमवार देर रात इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।



बीएमएस, एचएमएस, सीटू, एटक ने भी अपने अपने स्तर से कोलियरी कार्यालय पर बोनस के रूप में अग्रिम भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गए है। इधर इंटक भी श्रमिक हित में कोल इंडिया प्रबंधन को निर्णय लेने की बात कही है।gonda-general,Incidents and rumors raise questions, stressing villagers, traders, devotees, and artists,,Gonda incidents and rumors,rising incidents,rumors causing concerns,villagers security concerns,traders affected,devotees fear,artists worry,increased theft incidents,law and order situation,night patrolling, गोंडा की खबर, यूपी की खबर, चोरी की घटनाएं, यूपी में चोरी की घटनाएं, यूपी में जमकर चोरी, रात भर जाग रहे लोग, ग्रामीण कर रहे रातजगा,Uttar Pradesh news
बीएमएस सहित कई संगठनों ने लिखा पत्र

अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुजीत सिंह ने कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद को पत्र लिखकर उत्सव अग्रिम राशि के रूप में एक लाख राशि भुगतान करने की मांग की है। त्योहार के रूप में अग्रिम राशि भुगतान करने से श्रमिकों को लाभ मिलेगी।



राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आसनी सिंह, जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव प्रदीप कुमार सिन्हा ने भी पत्र लिख कर भुगतान करने की मांग की है।
बैठक स्थगित होने के लिए कोल इंडिया प्रबंधन को सीधे जिम्मेदार

मंगलवार को हिंद मजदूर सभा के जनरल सेक्रेटरी हरभजन सिंह सिद्धू ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। हरभजन सिंह सिद्धू ने मानकीकरण समिति की बैठक स्थगित होने के लिए कोल इंडिया प्रबंधन को सीधे जिम्मेदार ठहराया।



उन्होंने कहा कि कोल अफसरों का तो भुगतान कर दिया, लेकिन कामगारों की बारी आई तो प्रबंधन कोर्ट की आड़ ले रहा है। हाईकोर्ट ने बोनस वितरण पर रोक नहीं लगाई है।

एचएमएस नेता ने कहा कि नियमित कोयला कामगारों को सवा लाख रुपए बोनस का भुगतान होना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि दशहरा के पहले तक इस राशि का भुगतान नहीं किया गया तो कोयला खदानों में काम ठप करा दिया जाएगा। सिद्धू ने बोनस की लड़ाई के लिए अन्य यूनियन के साथ संघर्ष समिति के गठन की भी बात कही। शिवकुमार यादव एवं शिवकांत पाण्डेय भी हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157929

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com