IPO News: इस आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, कितने पर हुई लिस्टिंग?

cy520520 2025-9-25 18:01:49 views 1244
  IPO News: इस आईपीओ ने निवेशकों को किया निराश, कितने पर हुई लिस्टिंग?





नई दिल्ली। निवेशक शेयर्स में निवेश करने के साथ-साथ अब आईपीओ में भी पैसे लगाने लगे हैं। आए दिन प्राइमरी मार्केट में नए आईपीओ की एंट्री होती है। आईपीओ से असल में कितना मुनाफा मिला है, ये उसकी लिस्टिंग पर पता चलता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आज VMS TMT IPO की मामूली लिस्टिंग हुई है। इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को कुल 5.96% का लाभ मिला है।अब जानते हैं कि इसे खरीदने से निवेशकों को कुल कितना मुनाफा हुआ है।
VMS TMT Share Price: कितना मिला लाभ?

वीएमएस टीएमटी आईपीओ की लिस्टिंग से निवेशकों के एक शेयर पर 5.90 रुपये का मुनाफा हुआ है। अगर कुल की बात करें तो इसका लॉट साइज 150 शेयर्स का था। इसका मतलब है कि निवेशकों को कुल 885 रुपये का मुनाफा हुआ है।

Vespa scooter price cut,Aprilia scooter price drop,GST 2,0 impact,Piaggio scooter price reduction,Indian scooter market,Vespa ZX new price,Aprilia SR 125 price,Two-wheeler tax rates,Festive season scooter offers,Affordable scooters India

आईपीओ की लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ का जीएमपी आज (IPO GMP) 11 रुपये दर्ज किया गया था। इससे 11 फीसदी मुनाफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि इस आईपीओ से निवेशकों को उतना मुनाफा तक नहीं मिला।
VMS TMT IPO से जुड़ी बेसिक जानकारी

  • प्राइस बैंड- 94 रुपये से 99 रुपये
  • लॉट साइज -150 शेयर्स
  • निवेश रकम- 14,850


इस आईपीओ में निवेश करने के लिए निवेशकों ने कुल 14,850 रुपये लगाए है। इसका लॉट साइज 150 शेयर्स का था। इसका मतलब है कि वीएमएस टीएमटी आईपीओ लेने के लिए निवेशकों को कुल 150 शेयर्स खरीदने थे। इसक प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये का था।



(डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
133022

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.