search
 Forgot password?
 Register now
search

CBSE ने 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी की टेंटेटिव डेटशीट, एलओसी के लिए फाइनल हुई ये तारीख

Chikheang 2025-9-25 18:04:32 views 1244
  मेरठ में करीब 30 हजार परीक्षार्थी देंगे सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा





जागरण संवाददाता, मेरठ। सीबीएसई ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है। इस वर्ष मेरठ जिले में 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 30 हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वर्तमान में स्कूल परीक्षार्थियों की एलओसी यानी लिस्ट आफ कैंडीडेट तैयार की जा रही है। सीबीएसई की ओर से निर्धारित तिथियों के अनुसार बिना विलंब शुल्क के 22 सितंबर तक एलओसी भेजी गई थी। अब विलंब शुल्क के साथ एलओसी 30 सितंबर तक सीबीएसई को मुहैया कराना है। इसीलिए अभी तक परीक्षार्थियों का सटीक आंकड़ा तैयार नहीं हो सका है।



सीबीएसई ने इस वर्ष जारी टेंटेटिव डेटशीट में 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं, 10वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा, खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त अवसर वाली डेटशीट और सप्लीमेंट्री परीक्षा की प्रस्तावित डेटशीट जारी की है। इस डेटशीट के अनुसार स्कूलों में अपनी तैयारियां शुरू होंगी।bulandshahar-common-man-issues,Bulandshahar News,stray dog sterilization,animal shelter Bulandshahar,rabies awareness,dog vaccination program,Bulandshahar municipality,Supreme court guidelines dog,anti-rabies vaccine ARV,stray dog menace, बुलंदशहर समाचार ,Uttar Pradesh news

सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने कहा कि इस वर्ष स्कूलों को टीम वर्क के तौर पर सौ प्रतिशत से अधिक प्रदर्शन करना होगा। फरवरी से लेकर मई तक की बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही स्कूलों में 13 अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा, मूल्यांकन, व परिणाम जारी करने के बाद नए सत्र की प्रवेश प्रक्रिया भी इसी बीच पूरी करनी होगी।



बोर्ड परीक्षा के साथ ही शिक्षकों को मूल्यांकन में भी शामिल होना होगा। इसी के साथ स्कूल की अन्य गतिविधियों को भी जारी रखने की जरूरत पड़ेगी। स्कूल भवनों में बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन और स्कूल की आंतरिक परीक्षाएं, प्रयोगात्मक और कक्षाओं के संचालन के लिए एक साथ कक्ष की व्यवस्था को सुनिश्चित करना होगा। यह समन्वय चुनौतीपूर्ण है जिसमें एक भी कड़ी कमजोर होने से उसके आस-पास की कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com