search
 Forgot password?
 Register now
search

नवरात्र के चौथे दिन पहनें नारंगी रंग के कपड़े, इन 5 स्टाइलिंग टिप्स से मिलेगा खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक

Chikheang 2025-9-25 20:45:50 views 1255
  नवरात्र के चौथे दिन पहनें इस रंग के कपड़े (Picture Courtesy: Pinterest)





लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्र के नौ दिनों में हर दिन का अपना एक महत्व और एक खास रंग होता है। चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है और इस दिन का शुभ रंग है नारंगी। यह रंग ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अगर आप नवरात्र के चौथे दिन अपने ट्रेडिशनल लुक को और भी आकर्षक बनाना चाहती हैं, तो नारंगी रंग के कपड़े पहनें और इन 5 आसान स्टाइलिंग टिप्स को अपनाएं।


कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज

नवरात्रि के लिए नारंगी रंग की सिल्क या कॉटन साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसे आप गोल्डन, ग्रीन या पिंक कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहनें। कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज न सिर्फ लुक को मॉडर्न टच देगा बल्कि आपकी साड़ी को और भी ग्रेसफुल बनाएगा। हल्के गोल्डन ज्वेलरी के साथ यह लुक शानदार लगेगा।

  



(Picture Courtesy: Pinterest)
कुर्ती से पाएं फेस्टिव वाइब

अगर आप साड़ी की बजाय कुछ हल्का पहनना चाहती हैं तो नारंगी रंग की फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ती ट्राई करें। इसे पल्लू-स्टाइल दुपट्टे या फुलकारी वर्क दुपट्टे के साथ पेयर करें। इस लुक के साथ सिल्वर ज्वेलरी या ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स पहनने से आपको ट्रेडिशनल और एलीगेंट दोनों फील मिलेगा।

  



(Picture Courtesy: Pinterest)BSNL 485 plan,BSNL prepaid plan,unlimited calling plan,daily data plan,72 days validity plan,budget-friendly recharge,BSNL selfcare app,prepaid recharge offers,telecom recharge plan,BSNL डेटा प्लान
एथनिक स्कर्ट और क्रॉप टॉप

मॉडर्न टच के लिए नारंगी रंग का एथनिक स्कर्ट और एम्ब्रॉयडरी वाला क्रॉप टॉप एक स्टाइलिश ऑप्शन है। इसके साथ मिरर वर्क जैकेट या दुपट्टा पहनकर आप डांडिया नाइट्स के लिए भी तैयार हो जाएंगी। यह फ्यूजन लुक आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का कॉम्बिनेशन देगा।
गोल्डन एक्सेसरीज से करें कंप्लीट

नारंगी रंग गोल्डन एक्सेसरीज के साथ बेहद खूबसूरत लगता है। चाहे आप साड़ी पहनें या सलवार सूट, गोल्डन झुमके, मांग टीका या कड़ा आपके ट्रेडिशनल लुक को पूरा करेंगे। अगर आप सिंपल आउटफिट पहन रही हैं, तो हेवी ज्वेलरी से लुक को बैलेंस कर सकती हैं।



  

(Picture Courtesy: Pinterest)
हेयरस्टाइल और मेकअप पर दें ध्यान

नवरात्र में तैयार होते समय सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि मेकअप और हेयरस्टाइल भी उतना ही जरूरी है। नारंगी आउटफिट के साथ ब्रॉन्ज या गोल्डन टच वाला मेकअप अच्छा लगेगा। लाइट स्मोकी आई और न्यूड लिपस्टिक से लुक को एलीगेंट बनाएं। हेयरस्टाइल के लिए आप ब्रेडेड बन या ओपन कर्ल्स चुन सकती हैं। साथ ही, गजरे का इस्तेमाल कर ट्रेडिशनल टच दें।



  

(Picture Courtesy: Pinterest)

यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा के लिए पहन रही हैं बंगाली स्टाइल में साड़ी, तो इन 5 टिप्स से बनाएं अपना लुक और भी खास



यह भी पढ़ें- गरबा नाइट जाने का बना रही हैं प्लान, तो इन 5 टिप्स से बनाएं अपना लुक सबसे अट्रैक्टिव
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com