search
 Forgot password?
 Register now
search

Legacy: आर माधवन-गुलशन दैवेया की अपकमिंग क्राइम थ्रिलर का ऐलान, OTT पर कब और कहां देगी दस्तक?

cy520520 2025-10-14 01:51:41 views 1067
  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग हाई-स्टेक तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज, लिगेसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। घोषणा के साथ ही इस प्रोजेक्ट का एक ड्रामेटिक फर्स्ट-लुक पोस्टर और कुछ डिटेल जारी की है। जल्द ही यह सीरीज स्पेशल रुप से स्ट्रीमिंट प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल होगी जो सत्ता, परिवार और एक संकटग्रस्त साम्राज्य के बारे में एक रोमांचक कहानी का वादा करती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कहानी पेरियावर पर केंद्रित है, जो एक दुर्जेय माफिया परिवार का नेता है और जिसकी उम्र बढ़ती जा रही है। उसके विशाल साम्राज्य पर घेराबंदी को रोकने के लिए एक उत्तराधिकारी की खोज की जाती है। उसे बस अपने प्रियजनों, अपने गैरकानूनी कारोबार और अपनी विरासत की रक्षा की चिंता है।

यह भी पढ़ें- Mahabharat On OTT: बी आर चोपड़ा की महाभारत के बाद अब ओटीटी पर दिखेगा धर्मयुद्ध, कब और कहां होगी स्ट्रीम?
ये कलाकारा आएंगे नजर

इस सीरीज में आर. माधवन, निमिषा सजयन, गौतम कार्तिक, गुलशन देवैया और अभिषेक बनर्जी जैसे टैलेंटेड कलाकार शामिल हैं। चारुकेश सेकर इसके राइटर और निर्देशक हैं। फर्स्ट-लुक पोस्टर में आर. माधवन द्वारा अभिनीत पेरियावर, कलाकारों के बीच एक डरावने मुखिया के रूप में उभर कर आते हैं, उनकी घनी, तीखी दाढ़ी, भयंकर आंखें और माथे पर पवित्र भस्म की एक तीखी लकीर है।
        View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


  
हटकर होगी ये सीरीज- माधवन

माधवन ने सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा, \“एक अभिनेता के तौर पर, बहुत कम ही ऐसा होता है कि आपको कोई ऐसी कहानी मिले जो आपको अंदर से छू जाए और रोमांचित कर दे, और जब आपको ऐसी कहानी मिलती है, तो आप उसे जी-जान से अपना लेते हैं। इसलिए, मैं लेगेसी का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं, एक ऐसी सीरीज जिसमें अपने आप में एक अलग नाम बनने के सभी गुण मौजूद हैं। यह एक ऐसी कहानी है जो बहुत ही चतुराई से लिखी गई है, जिसमें बेहतरीन हुक और ट्विस्ट हैं जो इसे भारतीय ओटीटी स्पेस में अब तक की किसी भी चीज से अलग बनाते हैं। चारुकेश सेकर जैसे फिल्म निर्माता और स्टोन बेंच की अद्भुत टीम के साथ काम करना बेहद खुशी की बात थी, जो वाकई तमिल सिनेमा में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं\“।

यह भी पढ़ें- Jio Hotstar पर आते ही Must Watch बनी नई वेब सीरीज, ट्रेंडिंग में नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com