search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी में ट्रेनी दारोगा ने ऐसी क्या हरकत कर दी जो करियर की शुरूआत में ही हो गया सस्पेंड? DCP ने बताई पूरी बात

LHC0088 2025-9-25 23:06:42 views 1294
  एकता चौकी पर तैनात दारोगा निलंबित .





जागरण संवाददाता, आगरा। एकता पुलिस चौकी पर तैनात प्रशिक्षु दारोगा को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया है। जानकारी के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनियां के कार्यालय में तैनात कंप्यूटर आपरेटर उदय सिंह के भाई सत्यपाल सिंह एकता पुलिस चौकी क्षेत्र में जनसेवा केंद्र चलाते हैं। दो सितंबर को उनके जनसेवा केंद्र पर मारपीट हो गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आरोप है कि एकता चौकी में तैनात प्रशिक्षु दारोगा विवेक चौहान ने जांच के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत ली थी। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई गई थी। जांच में दोषी पाए जाने पर दारोगा को निलंबित किया गया है।


पीएसीकर्मी ने महिला को पीटा, निलंबित

घर के सामने लघुशंका का विरोध करने पर पीएसीकर्मी ने महिला व उसके पति के साथ मारपीट कर दी। महिला घर के सामने लघुशंका का विरोध कर रही थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीएसीकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।Oppo Reno 14 5G Diwali Edition,Oppo Reno 14 5G price,Oppo Reno 14 5G specifications,Heat-sensitive color changing phone,5G Diwali edition phone,Oppo India launch,MediaTek 8350 chipset,80W fast charging,50MP camera phone,Special edition smartphone

क्वार्सी क्षेत्र के तालसपुर निवासी रुपेंद्र ने पुलिस को बताया कि रविवार रात पीएसीकर्मी उनके घर के बाहर लघुशंका कर रहा था। विरोध किया तो उसने गाली गलौच कर मारपीट कर दी। शोर शराबा सुनकर पहुंची पत्नी को भी पीट दिया। महिलाओं को अपशब्द कहे। इसके बाद धमकी देकर भाग गया।



पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बाद में साक्ष्यों के आधार पर पीएसी की 38वीं वाहिनी में तैनात ऋषिपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार आरोपित को निलंबित कर दिया गया है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156099

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com