search
 Forgot password?
 Register now
search

इस Diwali लॉन्ग वीकेंड पर घूम आइए अमृतसर, ये 5 जगहें नहीं होने देंगी एक दिन भी बोर

Chikheang 2025-10-14 23:37:53 views 1260
  

Diwali Long Weekend में अमृतसर घूमने का बना है प्लान? जरूर घूम आएं ये 5 जगहें (Image Source: Freepik)  



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब की धरती पर बसा अमृतसर, एक ऐसा शहर है जो अपनी ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक आस्था और जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है। दीवाली के लंबे वीकेंड पर घूमने के लिए यह एक बेहतरीन जगह है, जहां आप एक साथ कई यादगार अनुभवों को महसूस कर सकते हैं। अमृतसर सिर्फ एक शहर नहीं है, बल्कि यह एक एहसास है जो आपको यहां की मिट्टी से जुड़ने पर मजबूर कर देता है। आइए जानते हैं यहां घूमने के लिए बेस्ट 5 जगहों के बारे में, जो ऐतिहासिक और धार्मिक लिहाज से बेहद खास हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्वर्ण मंदिर

अमृतसर की पहचान है श्री हरमंदिर साहिब, जिसे हम सभी स्वर्ण मंदिर के नाम से जानते हैं। यह सिर्फ सिखों का एक पवित्र धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह हर धर्म के लोगों के लिए आस्था और शांति का प्रतीक है। सुबह-सुबह अमृत वेला (सुबह 4 बजे से 6 बजे) के दौरान या देर शाम जब इसकी रोशनी पानी में जगमगाती है, तो यहां का दृश्य मन मोह लेता है। गोल्डन टेम्पल परिसर के अंदर स्थित सेंट्रल सिख म्यूजियम में आप सिख इतिहास और उनकी गाथाओं को करीब से जान सकते हैं।
जलियांवाला बाग

अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं, तो जलियांवाला बाग और विभाजन संग्रहालय (Partition Museum) आपको भावुक कर देंगे। जलियांवाला बाग, 1919 के दर्दनाक नरसंहार की याद दिलाता है। यहां शहीदों की दीवार और स्मारक देखकर उस दौर के संघर्ष को महसूस किया जा सकता है। वहीं, टाउन हॉल में स्थित विभाजन संग्रहालय, 1947 के बंटवारे की कहानियों को सजीव करता है। यहां रखे गए पत्र, तस्वीरें और दस्तावेज आपको उस कठिन समय की झलक दिखाते हैं, जब लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा था।
वाघा बॉर्डर

अमृतसर से लगभग 30 किलोमीटर दूर, भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित वाघा बॉर्डर पर हर शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन होता है। यहां का माहौल देशभक्ति से भरपूर होता है, जहां सैनिकों का जोश और लोगों का उत्साह देखने लायक होता है। इस 30 मिनट की परेड में शामिल होकर आप एक अद्भुत रोमांच का अनुभव करेंगे।
महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम

सिख साम्राज्य के महान शासक महाराजा रणजीत सिंह को समर्पित महाराजा रणजीत सिंह म्यूजियम भी देखने लायक है। यह संग्रहालय उनके जीवन और उनकी वीरता को दर्शाता है। यहां उनके हथियार, कपड़े, गहने और कलाकृतियां देखी जा सकती हैं। यह म्यूजियम राम बाग गार्डन में स्थित है, जो अपनी हरियाली और फूलों से भरा एक खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है।
खरीदारी का आनंद

अमृतसर के रंग-बिरंगे और चहल-पहल भरे बाजार, जैसे हॉल बाजार, गुरु बाजार और कटरा जयमाल सिंह बाजार, शॉपिंग लवर्स के लिए स्वर्ग हैं। यहां आप फुलकारी दुपट्टे, पारंपरिक पंजाबी जुत्तियां, और हस्तशिल्प की अनूठी चीजें खरीद सकते हैं।
कैसे पहुंचें अमृतसर?

अमृतसर पहुंचना बहुत आसान है। आप हवाई जहाज से श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंच सकते हैं। अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं, तो अमृतसर जंक्शन भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। दिल्ली या पंजाब के अन्य शहरों से सड़क मार्ग से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है, क्योंकि सड़कें बहुत अच्छी हैं।

यह भी पढ़ें- पहाड़ों से प्यार है, तो इस साल बिल्कुल मिस न करें भारत के ये 5 Winter Treks

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर की गई ये 7 गलतियां करा सकती हैं आपकी फ्लाइट मिस, नियमों को हल्के में लेने की न करें भूल
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com