cy520520 • 2025-10-19 17:38:08 • views 1048
अपने ब्वॉयफ्रेंड रचित के साथ हुमा कुरैशी (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर थामा की 18 अक्टूबर को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। रेड कार्पेट से कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें कई सारे सितारे इस खास मौके पर मौजूद रहे। लेकिन एक जोड़ी जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी हुमा कुरैशी और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड रचित सिंह की जोड़ी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पिछले महीने ये खबर आई थी कि एक्ट्रेस ने गुपचुप सगाई कर ली है। अब अगर ये सही है तो इंगेजमेंट के बाद से इसे उनकी साथ में पहला पब्लिक अपियरेंस माना जा रहा है।
एक्ट्रेस ने शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट
वायरल हो रहे वीडियो में हुमा और रचित रेड कार्पेट पर हाथ पकड़े, मुस्कुराते हुए और कैमरों के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस इस दौरान दोनों के बीच की केमिस्ट्री नोटिस करने लगे। सितंबर में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक साल से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि हुमा ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उन्होंने 17 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर एक मैसेज लिखा था।
यह भी पढ़ें- Maharani Season 4 OTT Release Date: दिल्ली की सत्ता में रानी भारती की एंट्री, इस सीजन होगा और भी धमाल View this post on Instagram
A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)
वायरल हो रहा एक्ट्रेस का वीडियो
हुमा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेमन बाउल की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह साउथ कोरिया में हैं। उन्होंने लिखा,“सभी को शांत होने की जरूरत है और शांति से काम करें।“ उनकी सगाई की अटकलें तब शुरू हुईं जब सिंगर अकासा सिंह ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “स्वर्ग के इस छोटे से टुकड़े को बेहतरीन नाम देने के लिए बधाई, हुमा। आपके साथ ये बेस्ट नाइट थी।“
इसके अलावा रचित के जन्मदिन पर भी हुमा नजर आई थीं जिसने इस अफवाह के लिए आगे में घी डालने का काम किया। इस मौके की एक तस्वीर शेयर करते हुए रचित ने लिखा था, “दो कांटों के बीच एक गुलाब... जश्न और जन्मदिन के प्यार के लिए शुक्रिया।“ इस तस्वीर में हुमा उनके बगल में पोज देती नजर आ रही थीं।
पहले किसे डेट कर रही थीं हुमा
इससे पहले साल 2022 तक हुमा फिल्म निर्माता मुदस्सर अजीज के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिन्होंने उनकी फिल्म डबल एक्सएल लिखी थी। दोनों के बीच रिश्ता स्थिर चल रहा था, लेकिन लगभग तीन साल तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार अलग हो गए।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime 3: दिल्ली पुलिस को घुटनों पर लाने के लिए तैयार है \“बड़ी दीदी\“, इस दिन Netflix पर खुलेगा सबसे बड़ा राज |
|