औवेसी ने फिलिस्तीन के जरिये खेला मुस्लिम कार्ड, Lalu Yadav को दी धमकी, हमें साथ नहीं लिया, चुनाव में भुगतना पड़ेगा नतीजा

Chikheang 2025-9-26 06:06:31 views 703
  News About Asaduddin Owaisi: एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में फिर से मुस्लिम कार्ड खेला है।





संवाद सूत्र, कोचाधामन (किशनगंज)। News About Asaduddin Owaisi पिछले बिहार विधानसभा चुनाव की तरह एआइएमआइएम सुप्रीमो बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी कौम व मिल्लत की दुहाई देते नजर आ रहे हैं। उनके भाषणों में सीमांचल के मुसलमानों की पसमांदगी का जिक्र होता है। मुस्लिम वोटरों को लुभाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसे लेकर वह मुस्लिम बादशाह और राजाओं का भी सहारा लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं। अपनी न्याय यात्रा के क्रम में किशनगंज के कोचाधामन पहुंचे औवेसी ने गुरुवार को वह किशनगंज प्रखंड के हलीम चौक तथा मस्तान चौक पर लोगों से मिलकर यात्रा की शुरुआत की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



कोचाधामन प्रखंड के रहमतपाड़ा, कजलामनी,सोन्था और शीतल नगर में सभा किया। इस दौरान उन्होंने फिर वही मुस्लिम कार्ड खेलते हुए कहा कि बिहार में सभी जाति का अपना रहनुमा (लीडर) है और वह उसके बेहतरी के लिए नेतृत्व करता है। लेकिन मुसलामानों का कोई रहनुमा नहीं है। यह राजद और बीजेपी वाले नहीं होने देना चाहते हैं।

बिहार में बहुत सालों तक कांग्रेस, 15 साल लालू यादव और 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। लेकिन सीमांचल के पसमांदा पर किसी को तरस नहीं आया। 20 सालों में नीतीश कुमार कभी इधर कभी उधर जाते हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम से जीते चार विधायक ने अपना जमीर नीलाम किया और दूसरा पार्टी का दामन थामा इससे हमें तकलीफ है।rewari-crime,Rewari news,BJP leader murder case,Ballia BJP leader murder,Ashok Singh murder,Bhiwadi crime news,Kotputli-Behror police,Rajasthan crime news,Uttar Pradesh crime,Motorcycle agency owner murder,Crime investigation,Haryana news



अपने संबोधन में उन्होंने फिलिस्तीन के लोगों की सलामती को लेकर दुआ किया और कहा कि शुरू से भारत फिलिस्तीन के साथ रहा है। लेकिन जब से मोदी सरकार में है यह इजरायल का हमदर्द बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री मोदी जी सीमांचल आते हैं तो सिर्फ घुसपैठियों पर ही भाषण देते हैं। मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि अब आप जब भी सीमांचल आइए तो सीमांचल के मुसलमानों को घुसपैठिए मत बोलिए।



बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि बिहार में दुबारा एनडीए की सरकार बने। इसे रोकने के लिए हमारे रियासती सदर अख्तरुल इमाम ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखा और फिर ढोल बजा कर महागठबंधन में शामिल करने की मांग की। लेकिन अपने को धर्मनिरपेक्ष कहने वालों ने हमें नजर अंदाज किया है और अब उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। हम सीमांचल का विकास चाहते हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान, प्रखंड अध्यक्ष पूर्व मुखिया जफर असलम, सादिक समदानी,सरवर आलम इत्यादि मौजूद थे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.