search
 Forgot password?
 Register now
search

बहरोड़ में भाजपा नेता हत्याकांड: व्यापार के बहाने बुलाकर की लूट और हत्या, 6 आरोपियों की पहचान

Chikheang 2025-9-26 06:06:32 views 1265
  भाजपा नेता व बाइक एजेंसी संचालक एवं मेकेनिक के हत्यारों की हुई पहचान,दबिश दे रही पुलिस





जागरण संवाददाता, भिवाड़ी। उत्तर प्रदेश में बलिया के भाजपा नेता एवं मोटरसाइकिल एजेंसी संचालक अशोक सिंह व उनके मैकेनिक विकास कुमार के अपहरण के बाद हत्या के आरोपितों की पुलिस ने पहचान कर ली गई है। आरोपितों की पहचान कोटपूतली-बहरोड जिले के गांव जखराना के रहने वाले अजीत, गुआना के रहने वाले राकेश, मंजीत व नितिन उर्फ खोटा, रायसराना के रहने वाले नरबीर व जटगावडा के रहने वाले इंद्रजीत उर्फ कोतवाल के रूप में हुई है। पुलिस अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर छापामारी कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


दोनों हो गए लापता

बता दें कि की उत्तर प्रदेश के बलिया में अघैला गांव के रहने वाले भाजपा नेता एवं बाइक एजेंसी संचालक 53 वर्षीय अशोक सिंह की 16 सितंबर को बहरोड क्षेत्र के कुछ लोगों से नौ लाख कीमत का जनरेटर साढ़े तीन लाख रुपये में देने की डील हुई थी। बहरोड क्षेत्र में आने के 21 सितंबर के बाद से दोनों लापता थे।
क्षत-विक्षत हालत में बरामद

23 सितंबर को दोनों के शव शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव सांसेडी और जौनायचा खुर्द के कुओं से क्षत-विक्षत हालत में बरामद किए थे। एजेंसी संचालक ने अपने बेटे पुलिस को बताया था कि उनके पिता ने फोन पर बताया था कि वह कुछ लोगों के साथ उनकी बोलेरो गाड़ी में है। उनके नाम भी बताए थे।



इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा आसपास बढ़ा दिया। इसके बाद आरोपितों की पहचान हुई। अब पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए है।
आरोपितों को दबोच लिया जाएगा


“आरोपितों की पहचान हो चुकी है। गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।“

-मनोहरलाल मीणा, प्रभारी, थाना शाहजहांपुरkhagaria-politics,Khagaria news, Kanhaiya Kumar, Bihar Congress, Bihar politics, Job migration Bihar, Bihar government corruption, Mahagathbandhan Bihar, Bihar student protest, NSUI India,Bihar news




व्यापार के बहाने बुलाकर कई बार की लूट

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भिवाड़ी से बहरोड क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के बजाज मोटरसाइकिल एजेंसी मालिक एवं भाजपा नेता व उसके सहायक की लूटपाट के बाद हत्या करने का मामला नया नहीं है। इससे पूर्व भी पांच से अधिक घटनाओं में व्यापार के नाम सस्ता उत्पाद दिलाने का झांसा देकर व्यापारी को यहां बुलाकर लूटपाट की घटनाएं हो चुकी है।


घूमने के बाद अपहरण कर लिया

हालांकि, लूट के बाद हत्या का मामला पहली बार सामने आया है। इससे पूर्व 27 जुलाई को भिवाड़ी क्षेत्र के तीन लोगों ने तेलंगाना के जिला महबूबाबाद के रहने वाले एक व्यापारी को सस्ते रेट में अर्थ मूवर (जेसीबी) मशीन दिलाने का झांसा देकर टपूकड़ा बुला लिया। व्यापारी को दो दिन तक इधर-उधर घूमने के बाद अपहरण कर लिया।
राग लगाकर गिरफ्तार किया

इसके बाद व्यापारी से पांच लाख सत्तर हजार रुपये लूटने के बाद पहाड़ी क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। 31 जुृलाई को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बाद में काल डिटेल के आधार पर आरोपितों का सुराग लगाकर गिरफ्तार किया था। अभी आरोपितों भिवाड़ी के आसपास के गांवों के रहने वाले थे।



यह भी पढ़ें- चारपाई पर सोया था ताऊ और भतीजे ने...क्राइम ब्रांच ने 24 घंटे में सुलझाया रोशन लाल हत्याकांड की गुत्थी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157869

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com