सूरजकुंड दीवाली मेले की तैयारी तेज, 300 स्टाल की बुकिंग
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एक वर्ष के अंतराल के बाद इस बार दो अक्टूबर से शुरू हाेने वाले सूरजकुंड दीवाली मेले के लिए 300 स्टालों की बुकिंग की जा चुकी है। हरियाणा पर्यटन निगम की ओर से मेला परिसर में 454 स्टाल की व्यवस्था की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनमें से 54 स्टाल फूड कोर्ट के होगे।सभी स्टाल वीआइपी गेट के नजदीक ही लगाए जाएंगे। दीवाली मेले का उद्घाटन दो अक्टूबर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नायब सिंह व पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा करेंगे। मेले का समापन समारोह सात सितंबर शाम पांच बजे किया जाएगा।noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar, preparations have started,,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,Urban village development Noida,Noida Authority development plan,Sewerage system Noida villages,Water supply Noida villages,Model village Noida,Noida infrastructure upgrade,Uttar Pradesh news
बता दे कि दीवाली मेला फरवरी में लगने वाले सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले से बिल्कुल अलग होगा। दीवाली मेला पूरी तरह से व्यावसायिक होगा। 2023 में भी दीवाली मेला लगाया गया था। 2024 में विधानसभा चुनाव के चलते मेले का आयोजन नहीं किया जा सका था। मेले के नोडल अधिकारी हरविंद्र सिंह यादव ने बताया कि तैयारी के चलते मेला परिसर को संवारा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात, दो बेटियों का कत्ल कर पिता ने खुद को उतारा मौत के घाट |