OG Box Office Collection Day 1: पहले ही दिन पवन-इमरान की ओजी ने तोड़ दिया कूली का रिकॉर्ड, कमाई उड़ा देगी होश

LHC0088 2025-9-26 15:52:29 views 1253
  ओजी मूवी ने पहले दिन किया धांसू कलेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम





एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों ने जमकर धमाल मचाया। कुछ फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन धांसू रहा तो वहीं किसी ने ओवरऑल कमाई से इतिहास रच दिया। पहले इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म रजनीकांत की कूली (Coolie) थी लेकिन अब उनका ये रिकॉर्ड टूट गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस रिकॉर्ड को किसी और ने नहीं बल्कि साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने तोड़ा है। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म दे कॉल हिम ओजी (They Call Him OG) बीते दिन 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था और दर्शक इसे देखने के लिए कितना बेताब थे, यह आप पहले दिन की कमाई जानकर दंग रह जाएंगे।


सबसे बड़ी ओपनर बनी पवन कल्याण की ओजी

पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। जी हां, इस फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म कूली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो अब तक हाइएस्ट ग्रॉसर ओपनर थी। ओजी ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी धांसू कमाई की है कि आप हैरान रह जाएंगे।

  



Photo Credit - Xbest smartphones under 20000,budget smartphones India,Realme P4 specifications,Samsung Galaxy A17 5G review,Moto G96 5G features,iQOO Z10R performance,Vivo T4R design,smartphone buying guide,5G smartphones India,best camera phones under 20000, technology Special,
पहले दिन ओजी का धांसू कलेक्शन

सैकनिल्क के मुताबिक, पवन कल्याण और इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर मूवी ओजी ने पहले ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 90.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह कलेक्शन प्रीमियर रिलीज को मिलाकर है। सिर्फ गुरुवार को मूवी की कमाई 70 करोड़ थी, जबकि प्रीमियर में इसने 20 करोड़ रुपये के ऊपर कमाया था। 90 करोड़ के साथ ओजी इस साल सबसे ज्यादा कमाई (फर्स्ट डे) करने वाली फिल्म बन गई है।



  

Photo Credit - X

यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha Collection: बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दहाड़ी महावतार नरसिम्हा, 62वें दिन किया धांसू कलेक्शन


कूली का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

इससे पहले रजनीकांत की फिल्म कूली के पास यह खिताब था। 14 अगस्त को रिलीज हुई कूली ने पहले दिन करीब 77 करोड़ का कारोबार किया था। कथित तौर पर 250 करोड़ रुपये में बनी पवन कल्याण की ओजी अब लाइफटाइम कलेक्शन में तूफान ला सकती है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। खैर, शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 26 साल पहले Box Office पर हुआ था महा क्लैश, बजट भी नहीं निकाल पाए थे Ajay Devgn और गोविंदा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134038

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.