यह खबर AUS W vs IND W 2026 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम के चयन से जुड़ी है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी कप्तान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।
इस बार की सबसे बड़ी खबर यह है कि श्रेयंका पाटिल और भारती फुलमाली की टी20 टीम में वापसी हुई है। भारती फुलमाली ने डब्ल्यूपीएल 2026 में शानदार बल्लेबाजी की, जिसकी वजह से उन्हें दोबारा मौका मिला।
उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए चार पारियों में 92 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 191.66 रहा, जो बेहद प्रभावशाली है। पिछले सीजन में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लंबे समय और करीब 7 साल के अंतराल के बाद, उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है।
वहीं, ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल भी चोट से उबरकर टीम में लौटी हैं। वह फिलहाल आरसीबी की ओर से खेल रही हैं और डब्ल्यूपीएल 2026 में उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा। आखिरी बार उन्होंने भारत के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से भारत की जर्सी पहनने के लिए तैयार हैं।
चयनकर्ताओं ने दोनों फॉर्मेट की टीमों में कुछ बदलाव भी किए हैं। वैष्णवी शर्मा, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है। साथ ही, युवा विकेटकीपर जी कमलिनी को भी वनडे टीम में मौका दिया गया है।
काश्वी गौतम भी वनडे टीम का हिस्सा बनी हैं। हालांकि, इस चयन में कुछ बड़े नामों को बाहर रखा गया है। हरलीन देओल को टी20 टीम से हटा दिया गया है, जबकि अनुभवी स्पिनर राधा यादव दोनों फॉर्मेट से बाहर हैं।

भारत की टी20 टीम में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, वनडे टीम भी लगभग मजबूत है और नए खिलाड़ियों के साथ संतुलित नजर आ रही है। यह दौरा भारत के लिए अहम होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जीत हासिल करना हमेशा बड़ी चुनौती होती है।
टी20आई टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फुलमाली, श्रेयंका पाटिल
वनडे टीम
|