मामला पंजीकृत कर पुलिस ने लेखपाल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
जागरण संवाददाता, (चौबेपुर) वाराणसी। थाना क्षेत्र के डेगरुपुर गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12 बजे उस समय हंगामा मच गया, जब तहसील दिवस एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जांच के साथ ही तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में नोटिस तामील कराने पहुंचे रौना कला के लेखपाल सतीश यादव पर हमला कर दिया गया।
लेखपाल सतीश यादव ने बताया कि विपक्षी रघुनाथ पुत्र मग्गू को नोटिस तामील कराने पहुंचे थे, तभी आरोप अतिक्रमणकारी रघुनाथ यादव व उसके परिवार के चंद्रभूषण, रमेश, बृजेश, अजीत, प्रदीप तथा 2–3 अज्ञात लोगों ने एकजुट होकर लेखपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान लेखपाल के पास मौजूद सरकारी अभिलेख, नजरी नक्शा एवं नोटिस को फाड़कर फेंक दिया गया। आरोपियों ने लेखपाल को क्षेत्र में दोबारा आने पर जान से मारने व नौकरी नहीं करने देने की धमकी भी दी। लेखपाल के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही अन्य लेखपालों में आक्रोश फैल गया।
लगभग 20 की संख्या में लेखपाल चौबेपुर थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में थाना अध्यक्ष चौबेपुर इंद्रेश कुमार ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर लेखपाल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। |