पुलिस की गिरफ्त में आरोपित
जागरण संवाददाता, बरेली। बुधवार दोपहर एसएसपी कार्यालय के बाहर एक बुजुर्ग ने पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। बुजुर्ग ने किला थाना प्रभारी और एक पत्रकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने उसे कोतवाली पुलिस के साथ भेज दिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, किला के गुलाबनगर निवासी श्रवण कुमार के बेटे विक्की को पुलिस ने कुछ महीने पहले आर्म्स एक्ट (अवैध हथियार रखना) में जेल भेजा था। इसके बाद पिछले दिनों आरोपित के विरुद्ध 110 जी की कार्रवाई (एक निरोधात्मक उपाय है, जो आदतन अपराधियों के विरुद्ध की जाती है) का नोटिस पहुंचा।
इससे आहत वह श्रवण ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह के लिए खुद पर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाई और श्रवण को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि किला थाना प्रभारी और एक पत्रकार उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं।
इसके बाद श्रवण कुमार को कोतवाली पुलिस अपने साथ ले गई। पुलिस इस मामले में श्रवण कुमार के मोबाइल का आइपीडीआर व सीडीआर निकलवा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो कि वह लगातार किसके संपर्क में था। मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बुजुर्ग से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली कॉलेज के छात्र ध्यान दें: अगर आप भी क्लास शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो यह रिपोर्ट जरूर पढ़ें |
|