धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Collection Day 49: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे अभिनेताओं से सजी फिल्म धुरंधर सिनेमाघरों में आखिरी समय काट रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी अब इस मूवी का जादू फीका पड़ने लगा है। लेकिन बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले धुरंधर ने मोटी रकम कमाने का भरकस प्रयास किया है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि रिलीज के 49वें दिन धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार किया है और इस मूवी का टोटल बिजनेस कितना हो गया है।
धुरंधर ने 49वें दिन कमाए इतने नोट
बॉक्स ऑफिस से लेकर सिनेमाघरों तक अपनी छाप छोड़ने वाली धुरंधर अब धीरे-धीरे संघर्ष करती नजर आ रही है। इस हफ्ते में देखा जाए तो धुरंधर का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और यही सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 49वें दिन धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर 1.10 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- Dhurandhar On OTT: 1300 करोड़ कमाने वाली धुरंधर ओटीटी पर करेगी कब्जा, कब और कहां देखें एक्शन थ्रिलर?
मालूम हो कि धुरंधर की रिलीज से अब तक 49 दिनों के इतिहास में अब तक की सबसे कम कमाई है। हालांकि, इससे मेकर्स को कोई ज्यादा फर्क पड़ता नजर नहीं आएगा कि क्योंकि इस स्पाई थ्रिलर का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 888 करोड़ के आस-पास पहुंच चुकी है, जोकि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
हिंदी सिनेमा की इतिहास में धुरंधर से ज्यादा कमाई कोई भी बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर सकी है। इस तरह से फिलहाल कलेक्शन में धुरंधर की बॉलीवुड की नंबर-1 मूवी बन गई है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धुरंधर ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1340 करोड़ हो गया है।
दंगल से पीछे धुरंधर
ग्लोबली कमाई के मामले में धुरंधर अब आमिर खान की दंगल से पीछे है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार ने वर्ल्डवाइड 1968 करोड़ का कारोबार किया था, इस आधार पर अभी धुरंधर आमिर की मूवी से कोसो पीछे है।
यह भी पढ़ें- Border 2 में पाकिस्तान की \“धुलाई\“, सनी पाजी की दहाड़ देख \“इस्लामिक नाटो देशों\“ ने बॉर्डर 2 की रिलीज पर लगाया बैन? |
|