search
 Forgot password?
 Register now
search

ना दहेज, ना दिखावा… बस एक रुपया और बदल गई बेटियों की तकदीर

deltin33 Yesterday 11:27 views 937
  

गांव की अनोखी पहल ने बदली सोच



अमित कुमार सिंह, बाराचट्टी (गया)। बिहार के एक छोटे से गांव ने सामाजिक जिम्मेदारी और सामूहिक सहयोग की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसकी चर्चा अब दूर-दराज तक हो रही है। यहां बेटियों की शादी को बोझ नहीं, बल्कि समाज की साझा जिम्मेदारी माना गया है। गांव के हर परिवार से महज एक रुपये का योगदान लेकर बेटियों की शादी कराई जा रही है, जिससे गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल रही है।
गांव की अनोखी पहल ने बदली सोच

इस अनोखी पहल की शुरुआत गांव के बुजुर्गों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर की। उनका मानना था कि आर्थिक तंगी के कारण किसी बेटी की शादी न रुके।

धीरे-धीरे इस सोच को पूरे गांव का समर्थन मिला और सभी परिवार इसमें जुड़ते चले गए। अब यह पहल गांव की पहचान बन चुकी है।
एक रुपये से जुड़ता है हर घर

योजना के तहत गांव के प्रत्येक घर से प्रतीकात्मक रूप से एक रुपये का योगदान लिया जाता है। छोटे-छोटे सहयोग से एक बड़ा कोष तैयार होता है, जिससे जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में मदद की जाती है। इससे न सिर्फ आर्थिक सहायता मिलती है, बल्कि सामाजिक एकता भी मजबूत होती है।
रोजगार, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर भी जोर

यह पहल केवल शादी तक सीमित नहीं है। गांव में शिक्षा और रोजगार को भी बराबर महत्व दिया जा रहा है। बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

ग्रामीणों का मानना है कि शिक्षा ही समाज की असली ताकत है और बेटियों को आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलना चाहिए।
दहेज जैसी कुप्रथा पर करारा प्रहार

एक रुपये में बेटी की शादी की इस परंपरा ने दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर भी सीधा प्रहार किया है। यहां सादगी से विवाह संपन्न कराया जाता है और किसी प्रकार के दिखावे या दहेज को बढ़ावा नहीं दिया जाता। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जा रहा है।
बेटियों के सम्मान से जुड़ी है भावना

ग्रामीणों का कहना है कि बेटी किसी एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी होती है। जब पूरा गांव मिलकर उसकी शादी में सहयोग करता है, तो बेटी को सम्मान और आत्मविश्वास मिलता है। यही भावना इस पहल की सबसे बड़ी ताकत है।
अन्य गांवों के लिए प्रेरणा बनी पहल

आज यह गांव आसपास के इलाकों के लिए प्रेरणा बन चुका है। कई गांवों के लोग इस मॉडल को समझने और अपनाने आ रहे हैं। सामाजिक संगठनों और प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की है और इसे आगे बढ़ाने की बात कही है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
466371

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com