LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 287
गैस सिलेंडरों से लदा ट्रक खाई में पलटा।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू से गैस सिलेंडर लेकर उधमपुर जा रहा ट्रक नगरोटा के पास एक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक बाल बाल बचा जबकि खाई में गिरने के कारण ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह हादसा शुक्रवार को जम्मू नगरोटा मार्ग पर पेश आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक जम्मू से उधमपुर की तरफ जा रहा था कि एक मोड़ पर उसे किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
ट्रक भरे हुए गैस सिलेंडरों से लदा हुआ था, लेकिन गनीमत यह रही कि ट्रक के गहरी खाई में पलटने के बाद भी कोई सिलेंडर फटा नहीं। अगर कोई सिलेंडर फट जाता तो इससे भारी तबाही हो सकती थी। हादसे के कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने हादसे की जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार ट्रक में सिर्फ चालक ही था जिसे हादसे में मामूली चोटे आई। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक एचपी गैस एजेंसी का है जो जम्मू से गैस सिलेंडरों को उधमपुर लेकर जा रहा था। |
|