नेपाल में कितना है सोने और चांदी का रेट?
नई दिल्ली। भारत समेत दुनिया भर में इस समय सोने-चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today) रिकॉर्ड हाई पर हैं। पर भारत के पड़ोसी देश नेपाल में सोने और चांदी का दाम कितना है? क्या आप जानते हैं कि नेपाल में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट भारत के मुकाबले ज्यादा है या कम? आइए हम बताते हैं।
सोने का रेट कितना? (Gold Price in Nepal)
नेपाली पात्रो के डेटा के अनुसार नेपाल में 1 ग्राम सोने का रेट 26,492 नेपाली रुपये है, जो भारतीय करेंसी में 16,714.54 रुपये बनते हैं। वहीं नेपाल में 10 ग्राम सोने का रेट 2,64,920 नेपाली रुपये है, जो भारतीय करेंसी में 167145.38 रुपये बनेंगे। वहीं भारत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट इस समय 1,54,310 रुपये है।
चांदी का दाम कितना? (Silver Price in Nepal)
नेपाल में 10 ग्राम चांदी का रेट 5800 नेपाली रुपये है। वहीं नेपाल में एक किलो चांदी का रेट 5,80,000 नेपाली रुपये है। नेपाल की करेंसी भारतीय रुपये के मुकाबले कमजोर है। इस समय 1 रुपया 1.58 नेपाली रुपये के बराबर है।
इस तरह 5,80,000 नेपाली रुपये, जो कि वहां एक किलो चांदी का दाम है, भारतीय करेंसी में 3.65 लाख रुपये बनते हैं।
नेपाल में 10 ग्राम चांदी का रेट भारतीय करेंसी में 3659 रुपये के बराबर है। वहीं भारत में इस समय 1 किलो चांदी का रेट 317,705 रुपये है।
ये रेट बताते हैं कि भारतीय करेंसी में भारत में सोने और चांदी का रेट नेपाल के मुकाबले कम है।
क्यों रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे रेट?
बढ़ते जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच, रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर बढ़ती ग्लोबल पावर राइवलरी तक, सोने की कीमतें दुनिया भर में बढ़ गई हैं, जिससे नेपाल जैसी छोटी अर्थव्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं। कीमतों में इस अप्रत्याशित बढ़ोतरी से नेपाल के घरेलू बाजार में सोने का व्यापार कम हो गया है, जिससे व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है।
ये भी पढ़ें - बांग्लादेश में सोने-चांदी का दाम कितना? भारत के मुकाबले सस्ता या महंगा; चेक करें रेट |