search

Budh Gochar 2025: इन 4 राशियों के लिए खतरे की घंटी या बड़ी कामयाबी? बरतें ये सावधानी

cy520520 Yesterday 21:24 views 227
  

Budh Gochar 2025: सिंह से वृश्चिक राशि पर बुध गोचर।  



आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। Budh Gochar Effects Zodiac Signs: 29 दिसंबर 2025 को होने वाला बुध का धनु राशि में गोचर सभी राशियों को किसी न किसी तरह से प्रभावित करेगा। बुधदेव वाणी, तर्क, शिक्षा और नेटवर्किंग के कारक हैं, जबकि धनु राशि ज्ञान, नैतिकता और उच्च शिक्षा का प्रतीक है। इस गोचर के दौरान लोग अपनी राय खुलकर रख सकते हैं। यह समय पढ़ाई, यात्रा और आध्यात्मिक चर्चाओं के लिए काफी अनुकूल माना जा रहा है। ऐसे में आइए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक से जानते हैं सिंह से वृश्चिक राशि पर बुध गोचर (Mercury Transit Sagittarius 2025) का क्या प्रभाव पड़ेगा? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिंह राशि – 29 दिसंबर 2025 को बुध का धनु राशि में गोचर

  

इस गोचर (Mercury In Dhanu Horoscope) में बुधदेव आपके पांचवें भाव में रहेंगे। रचनात्मकता, पढ़ाई, संतान और सट्टा से जुड़े मामलों में सहयोग मिलेगा।
बौद्धिक गतिविधियां तेज होंगी। बुधदेव की ग्यारहवें भाव पर दृष्टि दोस्तों, नेटवर्क और सोशल मीडिया से लाभ दिला सकती है।

  • सिंह राशि के लिए उपाय - रचनात्मक और सीखने वाले कामों में भाग लें।

कन्या राशि – 29 दिसंबर 2025 को बुध का धनु राशि में गोचर

  

इस गोचर में बुधदेव आपके चौथे भाव में रहेंगे। घर, परिवार, भावनात्मक सुरक्षा और संपत्ति से जुड़े मामलों पर ध्यान जाएगा।
बुधदेव की दसवें भाव पर दृष्टि करियर की योजना और पेशेवर बातचीत को मजबूत करेगी।

  • कन्या राशि के लिए उपाय - भावनात्मक संतुलन बनाए रखें और जरूरत से ज्यादा न सोचें।

तुला राशि – 29 दिसंबर 2025 को बुध का धनु राशि में गोचर

  

इस दौरान बुधदेव आपके तीसरे भाव से गुजरेंगे। साहस, संवाद, लेखन और छोटी यात्राएं बढ़ेंगी।
मार्केटिंग, मीडिया और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है। बुधदेव की नौवें भाव पर दृष्टि गुरु और उच्च शिक्षा से सहयोग दिलाएगी।

  • तुला राशि के लिए उपाय - गुरुजनों और बड़ों का सम्मान करें।

वृश्चिक राशि – 29 दिसंबर 2025 को बुध का धनु राशि में गोचर

  

इस गोचर में बुधदेव आपके दूसरे भाव को सक्रिय करेंगे। धन, परिवार और बोलचाल पर ध्यान रहेगा।
आप धन संचय और भविष्य की आर्थिक सुरक्षा पर सोचेंगे। बुधदेव की आठवें भाव पर दृष्टि अचानक समझ और रिसर्च में मदद करेगी, लेकिन भावनात्मक तीव्रता बढ़ सकती है।

  • वृश्चिक राशि के लिए उपाय - छुपी या अस्पष्ट बातचीत से बचें।

यह भी पढ़ें:
Budh Gochar 2025: बुध करेंगे धनु राशि में गोचर, नए साल के आगाज से पहले चमकेगी 4 राशियों की किस्मत

लेखक: श्री आनंद सागर पाठक, Astropatri.com, प्रतिक्रिया के लिए लिखें: hello@astropatri.com।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139846

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com