search

Poco M8 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, चार साल तक मिलेगा Android अपडेट

cy520520 Half hour(s) ago views 30
  

Poco M8 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Poco M8 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके आने से पहले, Xiaomi की सब्सिडियरी कंपनी ने अपकमिंग हैंडसेट के बारे में कई डिटेल्स कन्फर्म की हैं, जिसमें इसका डिस्प्ले, चिपसेट और सॉफ्टवेयर सपोर्ट शामिल है। इसमें 6.77-इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा। Poco M8 5G में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा। ये हैंडसेट HyperOS 2 पर चलेगा, जिसमें चार साल के Android अपडेट का भी वादा किया गया है।
Poco M8 5G डिस्प्ले और चिपसेट स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के जरिए बताया कि Poco M8 5G में 6.77-इंच (2,392 x 1,080 पिक्सल) का 3D कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। इसमें DCI-P3 कलर गैमट का 100 परसेंट कवरेज और Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट होने की बात कही गई है।

Xiaomi की सब्सिडियरी के मुताबिक, अपकमिंग M-सीरीज का ये हैंडसेट Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। इसका AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 8,25,000 से ज्यादा होगा, जो Poco M7 5G से 83 प्रतिशत ज्यादा होने का दावा किया गया है। ये कन्फर्म है कि Snapdragon प्रोसेसर के साथ 16GB तक RAM मिलेगी, जिसमें 8GB वर्चुअल RAM शामिल है।

  

Poco M8 5G को Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलने के लिए एडवर्टाइज किया गया है। ब्रांड ने चार साल के Android अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। ये भी कन्फर्म है कि इसे जल्द ही Android 16-बेस्ड HyperOS 3 का अपडेट मिलेगा।

पहले, कंपनी ने बताया था कि Poco M8 5G की थिकनेस 7.35mm होगी और इसका वजन 178g होगा। इसमें इनग्रेस प्रोटेक्शन के लिए IP66 रेटिंग के साथ-साथ SGS MIL-STD-810 सर्टिफिकेशन भी होगा। कैमरे की बात करें तो, अपकमिंग हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का AI-पावर्ड प्राइमरी कैमरा होने की बात कही गई है।

टीजर इमेज में बीच में स्क्वियर-शेप का कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश है। अपकमिंग Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 12:00 बजे IST पर होगा और ये हैंडसेट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि लॉन्च के करीब इसके बारे में और डिटेल्स की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: नया फोन लेने से पहले रुकिए! इस महीने आ रहे हैं ये दमदार 5G स्मार्टफोन्स
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
141973

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com