किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी निकिता रॉय
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, कुश एस. सिन्हा की डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म निकिता रॉय अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह एक हॉरर-मिस्ट्री है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ अर्जुन रामपाल और परेश रावल ने काम किया है।
क्या है हॉरर मिस्ट्री की कहानी?
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं और परेश रावल, सुहैल नय्यर और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म एक ऐसी दुनिया के बारे में है जो लॉजिक और विश्वास के बीच फंसी है, निकिता रॉय इन दोनों को बांटने वाली ग्रे लाइन पर चलती है - धोखे, डर और सुपरनैचुरल रहस्यों के डरावने जाल से गुजरते हुए। जब उसके भाई की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो जाती है, तो निकिता सच का पता लगाने के लिए धोखे की परतें खोलना शुरू करती है। जैसे-जैसे वह गहराई में जाती है, उसे अलौकिक घटनाओं का सामना करना पड़ता है जो उसकी तार्किक सोच को चुनौती देती हैं, और उसका दुख एक रोमांचक इन्वेस्टिगेशन में बदल जाता है।
यह भी पढ़ें- \“एक-दूसरे के बाल खींचने...\“ डेटिंग के 3 साल में ही Sonakshi Sinha और जहीर को हुआ अहसास, लेनी पड़ी कपल्स थेरेपी
क्या निकिता अपने भाई की रहस्यमयी मौत का सच सामने ला पाएगी, या उसका तर्कवाद उसे उस सुपरनैचुरल मिथक से बचाने में नाकाम रहेगा जिसने उसके भाई को निगल लिया था? यह जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, \“निकिता मुझे शुरू से ही बहुत रियल लगी। वह नुकसान, कन्फ्यूजन और बहुत सारे अनसुलझे सवालों से जूझ रही है, फिर भी वह आगे बढ़ती रहती है। जो बात मेरे साथ रह गई, वह थी उसकी शांत ताकत, ऐसी ताकत जिसे पावरफुल होने के लिए जोर से बोलने की जरूरत नहीं होती। कुश के डायरेक्शन ने मुझे उन खामोशियों और भावनाओं को ईमानदारी से एक्सप्लोर करने की जगह दी\“।
कब और कहां होगी स्ट्रीम?
कुश एस. सिन्हा द्वारा निर्देशित और किंजल अशोक घोने, निकी खेमचंद भागनानी, कार्टोस एंटरटेनमेंट, कुश एस सिन्हा, अंकुर विजय तकरानी, विक्की खेमचंद भागनानी, दिनेश रतिराम गुप्ता द्वारा निर्मित, यह कहानी निकिता रॉय की है, जो अलौकिक मिथकों और अंधविश्वासों का पर्दाफाश करती है। फिल्म 12 जनवरी 2026 से जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Sonakshi Sinha ने जहीर इकबाल के साथ इंटरफेथ मैरिज पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोल करने वालों की इस जवाब से की बोलती बंद |