search
 Forgot password?
 Register now
search

सिर्फ बुढ़ापा नहीं! शरीर में इस विटामिन की कमी से भी कांपने लगते हैं हाथ, क्या आप जानते हैं?

Chikheang 1 hour(s) ago views 197
  

आपके कांपते हाथ: विटामिन और मिनरल्स की कमी का गंभीर संकेत (Picture Credit- AI Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हाथों का कांपना कई लोगों को नॉर्मल प्रॉब्लम लगती है। इसे अक्सर इसे लोग थकान या उम्र बढ़ने का नतीजा मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन बार-बार और लगातार हाथ कांपना शरीर में छिपी गंभीर कमी का संकेत भी हो सकता है, खासकर विटामिन और मिनरल्स की कमी।  

यह न सिर्फ नर्वस सिस्टम बल्कि मांसपेशियों और हड्डियों की सेहत को भी प्रभावित करता है। इसलिए इस लक्षण को हल्के में न लें और समय रहते कारण, लक्षण और कमी को समझें और उसकी पूर्ति करें जिससे आप हमेशा स्वास्थ्य रह सकें।   
हाथ कांपने के मुख्य कारण

  • विटामिन और मिनरल्स की कमी- विटामिन बी12, डी, ई, मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटैशियम की कमी हाथों के कांपने का कारण बन सकते हैं।
  • थकान और स्ट्रेस- स्ट्रेस, नींद की कमी और मानसिक दबाव से भी हाथ कांप सकते हैं।
  • लो ब्लड शुगर- डायबिटीज या लंबे समय तक खाली पेट रहने से।
  • थायरॉयड की समस्या- हाइपरथायरॉयडिज्म के मरीजों में ये प्रॉब्लम ज्यादा देखी जाती है।
  • नर्वस सिस्टम की गड़बड़ी- नसों की कमजोरी या डैमेज हाथों में कंपन ला सकती है।

लक्षण

  • हाथों और उंगलियों में हल्का या तेज कंपन।
  • कमजोरी और थकान जल्दी महसूस होना।
  • मसल्स में खिंचाव या जकड़न।
  • पैरों और हाथों में सुन्नपन या झनझनाहट।
  • ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई और चक्कर आना।
  • कुछ मामलों में दिल की धड़कन तेज होना।

किस विटामिन और मिनरल्स की कमी से कांपते हैं हाथ

  • विटामिन बी12- ये नसों की मजबूती और दिमाग के लिए जरूरी है। इसकी कमी से सुन्नपन, थकान और हाथ कांपना होता है।


सोर्स- दूध, दही, पनीर, अंडे, सोया, मशरूम।

  • विटामिन डी- ये मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसकी कमी से मसल्स वीकनेस और कंपन होती है।


सोर्स- सुबह की धूप, अंडे की जर्दी, मशरूम, फोर्टिफाइड फूड्स।

  • विटामिन ई- ये नर्व और मसल्स को हेल्दी रखता है। इसकी कमी से नर्व डैमेज और हाथों में कंपन होता है।


सोर्स- बादाम, अखरोट, पालक, सूरजमुखी के बीज।

  • मैग्नीशियम- ये शरीर में नर्व और मसल्स को रिलैक्स करता है। इसकी कमी से क्रैम्प और हाथों में कंपन होता है।


सोर्स- काजू, बादाम, हरी पत्तेदार सब्जियां, दालें।

  • कैल्शियम- ये मसल्स और हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी। इसकी कमी से हाथ-पैरों में कमजोरी और कंपन होता है।


सोर्स- दूध, पनीर, तिल, पालक।

  • पोटैशियम- ये नर्व और मसल्स के लिए अहम इलेक्ट्रोलाइट है। इसकी कमी से मसल्स वीकनेस और कंपन होता है।


सोर्स- केला, नारियल पानी, आलू, दालें।

हाथ कांपना सिर्फ थकान का परिणाम नहीं, बल्कि पोषण की गंभीर कमी का संकेत हो सकता है। विटामिन और मिनरल्स से भरपूर आहार, पर्याप्त नींद, स्ट्रेस से बचाव और समय-समय पर जांच बेहद जरूरी है। यदि लक्षण बने रहें तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, जिससे समय रहते उपचार मिल सके।

यह भी पढ़ें- चेहरे पर दिखने वाले 5 संकेत करते हैं पोषण की कमी का इशारा, मामूली परेशानी समझने की भूल पड़ जाएगी भारी

यह भी पढ़ें- बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं बाल तो करा लें टेस्ट, हो सकती है इन विटामिन और मिनरल्स की कमी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154426

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com