search
 Forgot password?
 Register now
search

एडवांस एग्रोलाइफ IPO में कमाना है मुनाफा तो आज पैसा लगाने का है आखिरी दिन, कहां पहुंचा GMP

Chikheang 2025-10-3 17:06:05 views 1191
  एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ शुक्रवार, 3 अक्टूबर को सदस्यता के लिए बंद होने वाला है।





नई दिल्ली। एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO News), 30 सितंबर को खुला था और शुक्रवार, 3 अक्टूबर को बंद होने वाला है। ये कंपनी जयपुर की है और कृषि रसायन उत्पाद निर्माण जैसे कीटनाशक, कवकनाशी, शाकनाशी और पादप वृद्धि नियामकों का वितरण करती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

BSE के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को 1.87 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया और 1,35,09,004 शेयरों के मुकाबले 2,52,97,650 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 1.22 गुना, खुदरा निवेशकों के लिए 1.22 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 3.5 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया।



सब्सक्रिप्शन बंद होने में बस एक दिन बाकी है और आज एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर सब्सक्रिप्शन की चर्चा हो रही है। मौजूदा रुझानों के अनुसार, 30 सितंबर को आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद से मेनबोर्ड इश्यू के जीएमपी में बढ़ोतरी हुई है।
एडवांस एग्रोलाइफ IPO GMP आज

एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 3 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे तक 15 रुपये था। आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस 100 रुपये को ध्यान में रखते हुए, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 115 रुपये (आधार मूल्य और नवीनतम जीएमपी) है, जो प्रति शेयर लगभग 15% की बढ़ोतरी है।



इसका मतलब है कि एडवांस एग्रोलाइफ के के शेयर 115 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। अगले हफ्ते बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने पर निवेशक लगभग 15% की बढ़त की उम्मीद कर सकते हैं।

सोमवार को जब मेनबोर्ड इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुला तो इसका जीएमपी 5 रुपये था। मंगलवार को यह और बढ़कर 12 रुपये हो गया। बता दें कि GMP आधिकारिक डेटा नहीं है और यह अटकलों पर आधारित है। यह GMP डेटा InvestorGain से लिया गया है।


एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ की मुख्य बातें

एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ 192.86 करोड़ रुपये का बुक-बिल्ट इश्यू है। इसमें 1.93 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

खुदरा निवेशक 150 शेयरों के एक लॉट साइज़ के लिए बोली लगाकर इस आईपीओ में भाग ले सकते हैं, जिसके लिए 15,000 रुपये का निवेश आवश्यक है। छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों को 14 लॉट के लिए बोली लगानी होगी, जिससे 2,10,000 रुपये का निवेश होगा। बड़े गैर-संस्थागत निवेशक कम से कम 67 लॉट के लिए बोली लगाकर इस आईपीओ में भाग ले सकते हैं। इससे 10,05,000 रुपये का निवेश होगा।



आईपीओ के लिए मूल्य बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है।
बुक-रनिंग लीड मैनेजर कौन है

चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

एडवांस एग्रोलाइफ आईपीओ का शेयर अलॉटमेंट 6 अक्टूबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी 7 अक्टूबर को सफल बोलीदाताओं के डीमैट खातों में शेयर ट्रांसफर करेगी और गैर-आवंटियों के लिए रिफंड उसी दिन किया जाएगा।  



कंपनी के शेयर 8 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं।

“IPO से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां IPO को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157917

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com