संवाद सहयोगी, खरखौदा (सोनीपत)। क्षेत्र में सोनीपत रोड स्थित 8 नंबर ड्रेन के पास बनी भभानी पिगमेंटेशन फैक्ट्री में सोमवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। फैक्टरी में पिगमेंट बनाने का कार्य किया जाता है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार फैक्टरी में लगी थर्मोपैक कॉइल की लाइन से तेल गर्म किया जाता है, उसी लाइन में लीकेज होने के कारण आग भड़क उठी।
आग लगते ही मची अफरा-तफरी
आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे आग आसपास के हिस्सों में फैलने से रोक ली गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फैक्टरी में काम कर रहे कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। हालांकि आग से फैक्ट्री के कुछ हिस्सों और मशीनरी को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है, जिसका आकलन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले सोनीपत पुलिस को बड़ी कामयाबी, लूट-हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार |