search
 Forgot password?
 Register now
search

Diwali Muhurt Treding: ₹57 से ₹3950 तक के स्टॉक बनाएंगे करोड़पति? केडिया एडवाइजरी ने जारी की 12 शेयरों की लिस्ट

deltin33 2025-10-18 01:37:56 views 685
  

दिवाली वाले दिन यानी 20 अक्टूबर को शेयर मार्केट खुले रहेंगे।



नई दिल्ली| दिवाली पर जहां हर कोई घर सजाने में जुटा है, वहीं निवेशकों की नजरें शेयर बाजार पर टिकी हैं। हालांकि, भारतीय शेयर बाजार दिवाली के मौके पर 2 दिन के लिए बंद रहेगा। लेकिन दिवाली वाले दिन यानी 20 अक्टूबर को शेयर मार्केट खुले रहेंगे, जबकि 21 और 22 अक्टूबर को बंद रहेंगे। जबकि 21 अक्टूबर के दिन ही मार्केट 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर खुला रहेगा, जिस दौरान मुहूर्त ट्रेडिंग की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसे लेकर केडिया एडवाइजरी ने 12 दमदार शेयरों की लिस्ट जारी की है, जो निवेशकों को मालामाल बना देंगे। ये शेयर 57 रुपए से लेकर 3950 रुपए तक के शेयर हैं। केडिया एडवाइजरी का दावा है कि ये शेयर 20% से 57% का जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं।
ये है 12 शेयरों की पूरी लिस्ट
क्रमांकशेयरखरीद भाव (₹)टारगेट प्राइस (₹)अनुमानित रिटर्न (%)
1बैंक ऑफ महाराष्ट्र579057.89
2इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉर्पोरेशन56084050
3हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड34050047.06
4NMDC लिमिटेड7711245.45
5नेशनल एल्युमिनियम कंपनी22632041.59
6हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड50568034.65
7मोथरसन सुमी वायरिंग इंडिया456033.33
8भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन33844030.18
9स्टेट बैंक ऑफ इंडिया884115030.09
10पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड7670960025.16
11कमिंस इंडिया लिमिटेड3950490024.05
12IDBI बैंक लिमिटED93.2511523.32


यह भी पढ़ें- जब TCS ने निकाले 12000 कर्मचारी, तब इंफोसिस ने की उतनी ही भर्तियां; 20000 का है टारगेट, जानें क्या है प्लान?
मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कितने बजे खुलेगा मार्केट?

दिवाली के मौके पर मार्केट में होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को होगी। खास बात है कि यह स्पेशल ट्रेडिंग सेशन दोपहर में होगा। इससे पहले सालों से मुहूर्त ट्रेडिंग शाम के समय होती आई है। इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग मंगलवार, 21 अक्टूबर, 2025 को होगी। प्री-ओपन सेशन दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक चलेगा, जिसके बाद ट्रेडिंग विंडो दोपहर 1:45 बजे से ओपन होगी और 2:45 बजे तक चलेगी। बाजार समापन सत्र दोपहर 3:05 बजे तक चलेगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग हर साल दिवाली पर आयोजित होने वाला एक प्रतीकात्मक और शुभ एक घंटे का सत्र है। “मुहूर्त“ शब्द किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए चुने गए शुभ समय को माना जाता है। मान्यता है कि इस दौरान ट्रेडिंग करने व शेयरों की खरीदी से समृद्धि की प्राप्ति होती है। बता दें कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से मार्केट में तेजी का दौर जारी है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 ने 25700 के स्तर को छू लिया है।

(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467485

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com